- Home
- /
- लाखों के माल के साथ आरोपी पुलिस...
लाखों के माल के साथ आरोपी पुलिस गिरफ्त में और भी मामलों का हो सकता है खुलासा

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। जिला पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। चोर पहले रैकी करते थे, इसके बाद चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी सहित लाखों का माल जप्त किया है। पुलिस आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है, जिसके बाद और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि जिले की भरवेली पुलिस और लामता पुलिस को थाना क्षेत्र में हुई चोरी में एक बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में दोनों थाना की पुलिस ने दो चोरियों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी के लाखो रूपये और चोरी के रूपये से खरीदे गये एलसीडी टीव्ही और महंगे मोबाईल बरामद किये है।
आरोपियों की है पूरी गैंग
पुलिस का मानना है कि आरोपियों का पूरा गैंग है, जो अलग-अलग स्थानो में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस द्वारा आरोपियों से की पूछताछ में अब तक जिले के भरवेली, लामता, चांगटोला, परसवाड़ा और पड़ोसी जिले सिवनी के अरी, बरघाट के बैंक चोरी के प्रयास और केवलारी थाना की चोरी सहित 10 नकबजनी का पता चला है। इसके अलावा पुलिस को विश्वास है कि आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ में और भी चोरियों का खुलासा हो सकता है।
आंवलाझरी के कीटनाशक दवा दुकान में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार
भरवेली थाना अंतर्गत आंवलझरी में 10 एवं 11 जुलाई की दरमियानी रात चंदनसिंह नगपुरे की कीटनाशक दवा दुकान का ताला तोड़कर चोर दुकान की लोहे की आलमारी से ढाई लाख रूपये की चोरी कर फरार हो गये थे। जिसकी शिकायत पर भरवेली पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने तीन संदेही भरवेली थाना अंतर्गत बड़ा जागपुर निवासी इंद्रजीत उर्फ डूडा पिता कैलाश बसेने, कृष्णकुमार उर्फ गुल्लु पिता ओमशंकर मोहारे और बालाघाट कोतवाली थाना अंतर्गत पाथरवाड़ा निवासी सचिन पिता उदेलाल लांजेवार को पकड़ा, जिन्होंने पूछताछ में आंवलाझरी के कीटनाशक दवा दुकान में चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने चोरी के पैसे से एलसीडी टीव्ही, मोबाईल खरीद लिये है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी के रूपये से खरीदे गई एलसीडी टीव्ही, मोबाईल और नगद 49 हजार रूपये बरामद किये।
बुढिय़ागांव में हुई चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार
इसी प्रकार लामता थाना अंतर्गत बुढिय़ागांव में 9 अक्टूबर की रात घनश्याम ढेकवार के घर चोरी की वारदात हुई थी। जिसकी दुकान से लोहे की पेटी और नगद रूपये चोर चोरी कर ले गये थे, जिसमें अपराध कायम करने के बाद जांच कर रही लामता पुलिस ने संदेही खर्राकोना निवासी 35 वर्षीय मदन पिता गनपत मेश्राम से पूछताछ की, तो उसने साथी बंटी उर्फ संदीप उईके, अजय कोहलकर और इंद्रजीत उर्फ डुडा के साथ चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने साथी बंटी उर्फ संदीप उईके, अजय कोहलकर को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से लामता पुलिस एक लाख 5 हजार रूपये नगद एवं एक मोबाईल बरामद किया है। जबकि इंद्रजीत उर्फ डुडा आंवलाझरी में हुई चोरी में भरवेली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
गैंग के रूप में कार्य करते है आरोपी
जिले के भरवेली और लामता थाना क्षेत्र में हुई लाखों रूपये की चोरी का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया ने बताया कि आरोपियों की 10-12 लोगों की गैंग है, जो रैकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। जिनका निशाना दुकानें होती थी। चोरी की इस गैंग के अन्य आरोपियो की तलाश जारी है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Created On :   17 Oct 2018 7:07 PM IST