- Home
- /
- जनपद अध्यक्ष ने ग्राम पंचायतों का...
जनपद अध्यक्ष ने ग्राम पंचायतों का किया भ्रमण,निरीक्षण के दौरान मिलीं अव्यवस्थायें, जताई नाराजगी

डिजिटल डेस्क पन्ना। जनपद पंचायत पवई की अध्यक्ष श्रीमती मोहनी आनंद मिश्रा द्वारा अपने भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्हा, इमलिया, बनौली व चांदनपुर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती मिश्रा प्राथमिक शाला चांदनपुर पहुंची जहां पर स्कूल भवन की पुताई नहीं होने, जाले लगे होने, जगह-जगह कचडा पडे होने की स्थिति सामने आई। स्कूल के बच्चे ठण्ड के मौसम में भी बिना टांट-फट्टी व चटाई के फर्श में बैठे पाये गए। स्कूल में पानी की व्यवस्था भी नहीं थी। जनपद अध्यक्ष द्वारा इस पर भी नाराजगी जाहिर की गई और इस पर उनके द्वारा पानी की समस्या को लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ को निर्देश दिए गए साथ ही साथ स्कूल प्रबंधन से विद्यालय की पुताई करवाने, साफ-सफाई करवाने तथा बच्चों के लिए टाट-फट्टी की व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए।
आंगनबाडी केन्द्र चांदनपुर में निरीक्षण के दौरान आंगनबाडी कार्यकर्ता अनुपस्थित पाईं गईं। जिस पर उन्होंने परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास परियोजना पवई से बातचीत कर कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए। निरीक्षण के लिए पहुंची जनपद अध्यक्ष को ग्राम पंचायत बिल्हा और इमलिया में पंचायत के कर्मचारी नहीं मिले। जबकि कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत को अनिवार्य रूप से शासकीय कार्य दिवसों में सुबह १० बजे से शाम ०६ बजे तक खोले जाने एवं पंचायत कर्मचारियों के उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। ग्राम बिल्हा एवं बनौली में जनपद अध्यक्ष को ग्रामीणों द्वारा सेल्समैन के संबध में शिकायत मिली तथा ग्रामीणों द्वारा सेल्समैन को लेकर बताया गया कि सेल्समैन द्वारा दो बार मशीन में अंगूठा लगवाकर एक बार राशन दिया जाता है। मशीनों की राशन पर्ची नहीं दी जाती सर्वर डाउन होने का बहाना बनाया जाता है। जिस पर जनपद अध्यक्ष द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पवई को ग्रामीणों की शिकायत की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
Created On :   25 Nov 2022 5:03 PM IST