- Home
- /
- चिकित्सक ने दी बढ़ते डेंगू के...
चिकित्सक ने दी बढ़ते डेंगू के प्रकोप से बचाव की सलाह

By - Bhaskar Hindi |31 Oct 2022 10:44 AM IST
पन्ना चिकित्सक ने दी बढ़ते डेंगू के प्रकोप से बचाव की सलाह
डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है अन्य वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष अब तक अधिक मामले सामने आ चुके हैं। जिला चिकित्सालय पन्ना के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता ने डेंगू के प्रकोप से बचाव एवं सावधानियों की सलाह दी है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों को बताया है कि एडीज मॉस्किटो डेंगू फैलाने वाला मच्छर पुराने टायर, पुरानी एसी इत्यादि में पनपता है इसलिए घरों में रखी पुरानी सामग्री की सफाई करें। जलभराव को रोके यदि कहीं कोई एक व्यक्ति डेंगू की चपेट में आता है तो वहां की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें जिससे लार्वा की जांच कर मॉस्किटो किलिंग कर अन्य लोगों में डेंगू के प्रकोप को फैलने से रोका जा सके।
Created On :   31 Oct 2022 4:13 PM IST
Next Story