नागपुर मार्ग पर ट्रक खड़ा कर चालक ने लगा ली फांसी

The driver hanged himself by standing the truck on Nagpur road
नागपुर मार्ग पर ट्रक खड़ा कर चालक ने लगा ली फांसी
नागपुर महामार्ग पर तिवसा के पास हुई घटना  नागपुर मार्ग पर ट्रक खड़ा कर चालक ने लगा ली फांसी

डिजिटल डेस्क, तिवसा (अमरावती)। तेज रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक को राष्ट्रीय महामार्ग पर खड़ा कर सड़क किनारे एक पेड़ पर फांसी लगाकर चालक ने आत्महत्या करने की घटना  हुई। जानकारी के मुताबिक फांसी लगाकर आत्महत्या करनेवाले ट्रक चालक का नाम बिहार राज्य के शिनाय जिले में आने वाले सौना ग्राम निवासी विकासकुमार महतो (27) है। बताया जाता है कि, 10 चक्कोंवाले एनएल-01, एल-1048 क्रमांक का ट्रक तेज रफ्तार से नागपुर से अमरावती की तरफ जा रहा था। तिवसा के पास अचानक चालक विकासकुमार ने अपना ट्रक महामार्ग पर स्थित लालासाहब कालेज के पास रोक दिया और वहां के गावंडे के खेत के पास एक नीम के पेड़ पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना वहां से जाने वाले नागरिकों को दिखाई देते ही उन्होंने तत्काल तिवसा पुलिस को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल पर पहुंचा। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है।  पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। 

Created On :   28 Sept 2022 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story