- Home
- /
- ट्रक में सोता रहा ड्राइवर, 10 बोरी...
ट्रक में सोता रहा ड्राइवर, 10 बोरी तुअर दाल उड़ा ले गए चोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमना थाना क्षेत्र में एक ट्रक से 10 बोरी तुअर दाल चुराने वाले आरोपी हितेश डांगे (19), मिनीमाता नगर निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से दोपहिया वाहन चोरी के 5 मामले भी उजागर हुए। पुलिस ने 10 बोरी तुअर दाल व 5 दोपहिया वाहन सहित करीब 2 लाख 80 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
ट्रक में सोया था चालक
पुलिस के अनुसार अांध्रप्रदेश निवासी खादर वली पिरालसब गत 3 अप्रैल को ट्रक (ए.पी.-04-टी.एक्स.-8549 में अनिल अरविंद एंड कंपनी 125 एपीएमसी मार्केट यार्ड यादगीर, कर्नाटक से करीब 7.15 लाख की 216 बैग तुअर दाल और करीब 9.38 लाख की 151 बैग तुअर दाल भरकर नागपुर लाया। यह ट्रक चालक खादर वली ने अरविंद पल्सेस मिल प्लाॅट नं. 21, मिनीमाता नगर के सामने खड़ा किया और सो गया था।
चोरी दाल की कीमत 33 हजार : इस दौरान आरोपी ने ट्रक से 33 हजार रुपए की 10 बोरी तुअर दाल चुरा ली। इस बारे में ट्रक चालक ने कलमना थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी हितेश डांगे को गिरफ्तार कर उससे चोरी के मामले का पर्दाफाश किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में कलमना थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ चव्हाण व सहयोगियों ने कार्रवाई की।
Created On :   9 April 2021 3:12 PM IST