कार चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मारी, फिर पीटा

The driver of the car hit two people going on a bike and injured them
कार चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मारी, फिर पीटा
कार चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मारी, फिर पीटा

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। गोहलपुर थानांतर्गत संजीवनी नगर के पास कार चालक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं घायल पीडि़तों द्वारा कार धीरे चलाने की समझाइश देने पर आरोपी ने उनकी पिटाई भी कर दी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। साईं कॉलोनी संजीवनी नगर निवासी नवरत्न पचौरी, 45 वर्षीय ने गोहलपुर थाने में मंगलवार की शाम रिपोर्ट दर्ज करायी है कि वह दोपहर करीब 12.30 बजे अपने दोस्त शकील खान के साथ मोटर साइकिल से रद्दी चौकी से दमोहनाका जा रहा था, जैसे ही गोहलपुर में मुन्ना होटल के पास पहुँचा तभी पीछे से आ रही मारुति क्रक्रमंाक एमपी-20डीए-5286 के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। इससे मोटर साइकिल छतिग्रस्त हो गयी और दोनों गिर पड़े। टक्कर मारने के बाद कार चालक तेजी से भाग निकला। उसका पीछा करते हुए कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। वह भी शकील के साथ वहाँ पहुँचा और कार चालक को  समझाइश दी तो वह गलती मानने की बजाय विवाद करने लगा और अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसने मारपीट शुरू कर दी।

ट्रक की टक्कर से कार सवार दम्पति घायल
तिलवारा थानांतर्गत सगड़ा मोड़ पर बेलगाम भाग रहे एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दम्पति को गंभीर चोटें आईं हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। सिवनी निवासी निखिल बघेल ने तिलवारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह पेशे से ड्राइवर है।  दरमियानी रात 11.30 बजे कार  क्रक्रमांक एमपी-22ए-4459 से अपनी बहन हर्षिता, जीजा जयदीप और भांजे यश को लेकर जबलपुर से सिवनी जा रहा था। जैसे ही वह सगड़ा मोड़ पर पहुँचा, सामने से आ रहे ट्रक क्रक्रमांक एमपी-19केए- 2783 के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में हर्षिता और जयदीप को गंभीर चोटें आईं हैं। यश और निखिल को भी मामूली चोटें आईं हैं। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया।  

 

Created On :   27 Dec 2018 1:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story