पन्द्रहवीं विधानसभा में नये जोधपुरी सूट से होगा स्वागत

The elected MLAs will be welcomed by the new Jodhpuri suit in the coming 15th Vidhan Sabha
पन्द्रहवीं विधानसभा में नये जोधपुरी सूट से होगा स्वागत
पन्द्रहवीं विधानसभा में नये जोधपुरी सूट से होगा स्वागत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश की आने वाली पन्द्रहवीं विधानसभा में निर्वाचित विधायकों का स्वागत नये जोधपुरी सूट से होगा। इसके लिये विधानसभा सचिवालय ने टेण्डर जारी कर दिये हैं। वर्तमान चौदहवीं विधानसभा का कार्यकाल अब समाप्ति की ओर है। विधानसभा में कुल 67 सुरक्षाकर्मी जिन्हें मार्शल कहा जाता है, तैनात हैं जिनमें पांच महिला सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। इन सभी के लिये आने वाली पन्द्रहवीं विधानसभा के लिये उच्च क्वालिटी की ड्रेस का कपड़ा क्रय करने और उसकी सिलाई हेतु ये टेण्डर जारी किये गये हैं जोकि आगामी 1 नवम्बर को खोले जायेंगे तथा संबंधित फर्म को एक माह के अंदर यह ड्रेस सिलकर देनी होगी। 13 दिसम्बर तक पन्द्रहवीं विधानसभा का गठन होना है तथा दिसम्बर माह में ही इस तिथि के बाद नवगठित विधानसभा का पहला सत्र बुलाया जायेगा। जोधपुरी सूट चार वरिष्ठ मार्शलों के लिये होंगे जोकि रेमण्ड बोनान्जा सफेद/सफारी सूट होगा तथा 174.40 मीटर कपड़ाप क्रय किया जायेगा। ये चार वरिष्ठ मार्शल सदन में स्पीकर की कुर्सी के समीप बैठते हैं। 

विधानसभा सचिवालय इसके अलावा खाकी वर्दी/सलवार सूट का रेमण्ड ट्राबिन कपड़ा 50.50 मीटर, खाकी वर्दी का कपड़ा रेमण्ड ट्राबिन 150 मीटर, खाकी चुनरी शिफान एक नग, खाकी ऊनी शर्ट/कुर्ता का कपड़ा  रेमण्ड टेरी वूल 132 मीटर, सफेद सलवार सूट रेमण्ड कूल कम्फर्ट 22 मीटर, सफद चुनरी शिफान 4 नग, 

नीले ब्लेजर का कपड़ा रेमण्ड सफायर 4 मीटर, ब्राउन लेदर शू आक्सफोर्ड पैटर्न 57 जोड़, ब्लैक लेदर शू आक्सफोर्ड पैटर्न टीएसएफ कट 4 जोड़, ब्लैक लेदर शू आक्सफोर्ड पैटर्न टीएसएफ लान्ग 9 जोड़, व्हाईट शूज गोल्डस्टार 62 जोड़, ब्राउन बेल्ट बक्कल मोनो सहित 56 नग, ब्लैक बेल्ट बक्कल मोनो सहित 9 नग, नीली बैरेट कैप मोनो सहित 132 नग, खाकी पी कैप मोनो सहित उच्च अधिकारियों के लिये 8 नग, खाकी पी कैप मोनो सहित निचले सुरक्षाकर्मियों के लिये 48 नग, नीली विसिल कार्ड विसिल सहित उच्च अधिकारियों के लिये 16 नग, नीली विसिल कार्ड विसिल सहित निचले सुरक्षाकर्मियों के लिये 50 नग, रेन सूट पुरुषों हेतु 64 जोड़, रेन सूट महिलाओं हेतु 2 नग, खाकी मोजा काटन 264 जोड़, सफेद मोजा काटन 264 जोड़, रिबिन लाल-नीली 98 मीटर, सफेद पी कैप जरी वाली 4 नग, एपीलेट विथ स्टार/अशोक जरी वाली 4 जोड़ तथा आफिसर्स ड्रेस कार्ड जरी वाली 4 नग क्रय की जायेगी।

इनका कहना है
‘हर दो साल में विधानसभा के सुरक्षाकर्मियों के लिये नई ड्रेस व सामान क्रय किया जाता है। इस बार भी इसे क्रय करने टेण्डर जारी किये गये हैं। आने वाली नई विधानसभा में जोधपुरी सूट सहित ये नई ड्रेसे पहनी जायेंगी।’’ - जुगल किशोर शर्मा, संचालक सुरक्षा, मप्र विधानसभा

Created On :   21 Oct 2018 10:22 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story