नगर विकास विभाग की निधि पर निर्वाचन आयोग ने लगाई रोक

The Election Commission banned the funds of the Urban Development Department
नगर विकास विभाग की निधि पर निर्वाचन आयोग ने लगाई रोक
जारी की सूचना  नगर विकास विभाग की निधि पर निर्वाचन आयोग ने लगाई रोक

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  महानगरपालिका को 15वें वित्त आयोग के तहत इस माह 14 करोड़ रुपए की अंतिम किश्त उपलब्ध कराई जानी थी लेकिन निर्वाचन आयोग की ओर से स्थानीय निकाय संस्थाओं के चुनावों को ध्यान में रखते हुए निधि आवंटन पर रोक लगा दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कहा गया है कि चुनाव पूर्व की प्रक्रियाएं शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में निधि आवंटन तथा किसी भी तरह के नीतिगत फैसलों से स्थानीय चुनाव प्रभावित होने की आशंका है। 

अमरावती मनपा के साथ ही जिला परिषद, नगर पंचायत समिति व नगर परिषद जैसी संस्थाओं के लिए भी यही आदेश जारी किए गए हैं। इस वर्ष नियोजन समिति को छोड़ चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक अन्य किसी भी नए कार्य के लिए निधि आवंटन को रोक दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली निधि पर रोक लगने के कारण अमरावती मनपा का आगामी बजट भी प्रभावित होता दिखाई दे रहा है। 8 मार्च से पूर्व बजट प्रस्तुत करने का प्रयास किया जा रहा था, किंतु मनपा सदस्यों के कार्यकाल की तिथि 8 मार्च को ही समाप्त हो रही है। ऐसे में निधि प्रबंधन इस तिथि से पूर्व पूरा न हो पाने की वजह से बजट को चुनाव तक रोकने की बात भी मनपा के लेखा विभाग की ओर से कही जा रही है।  

बजट को स्थायी समिति द्वारा मंजूरी प्रदान की जाती है लेकिन 8 मार्च को कार्यकाल समाप्त होने की स्थिति में मनपा का बजट प्रभावित होने की आशंका है। अब तक अपेक्षित निधि का आंकलन पूरा न हो पाने के कारण 8 मार्च से पहले संपूर्ण बजट तैयार कर पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है। 
- हेमंत ठाकरे, मुख्य लेखाधिकारी, मनपा 
 

Created On :   22 Feb 2022 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story