चंदे में 20 रुपए देने पर किन्नरों ने बर्डी में किया हंगामा

The eunuchs created a ruckus in the birdie for giving 20 rupees in donation
चंदे में 20 रुपए देने पर किन्नरों ने बर्डी में किया हंगामा
पुलिस पहुंची चंदे में 20 रुपए देने पर किन्नरों ने बर्डी में किया हंगामा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चंदे में 20 रुपए देने पर तृतीय पंथियों ने जमकर हंगामा खड़ा किया। वाकया दिनदहाड़े बर्डी स्थित मुख्य मार्केट में हुआ। इससे कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। बर्डी थाने में तीन तृतीय पंथियों के खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई की गई। शेष को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

20 रुपए देने पर गाली-गलौज करने लगे :  दोपहर तृतीय पंथियों का समूह बर्डी मुख्य मार्केट में चंदा मांगने के लिए आया था। इस दौरान एक व्यापारी ने उन्हें चंदे में 20 रुपए दिए। तृतीय पंथी ज्यादा रुपए मांग रहे थे। व्यापारी ने इससे ज्यादा रुपए देने से मना करने पर तृतीयपंथी गाली-गलौज पर उतर आए। फोन कर अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया और दुकान के सामने हंगामा खड़ा कर दिया। इससे कुछ समय के लिए  यातायात जाम हो गया। सूचना मिलते ही बर्डी पुलिस मौके पर पहुंची। तृतीयपंथियों को थाने ले जाया गया।

 

Created On :   23 Oct 2021 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story