गांव की हर गतिविधि पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

The eye of the third eye will be on every activity of the village
गांव की हर गतिविधि पर रहेगी तीसरी आंख की नजर
निगरानी गांव की हर गतिविधि पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

डिजिटल डेस्क, मोर्शी(अमरावती)। मोर्शी तहसील के हिवरखेड़ गांव तहसील का सबसे बड़ी आबादी वाला गांव है। यहां पर कानून और सुव्यवस्था की दृष्टि से सार्वजनिक स्थानों पर सरकार द्वारा उपलब्ध निधि अंतर्गत पूरे गांव में 22 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के माध्यम से ग्राम पंचायत की पूरे गांव पर नजर रहेगी। ग्राम पंचायत के इतिहास में पहली बार सीसीटीवी कैमरे लगाने की पहल की गई है। ग्राम पंचायत क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे के लिए लगने वाली बिजली मीटर, बिजली बिल का भुगतान ग्राम पंचायत करेगी। इसके लिए ग्राम पंचायत की स्थायी समिति में मंजूरी प्रदान की गई है।

 सरपंच विजय पाचारे ने कोरोना काल में गांव के सीमा पर नाकाबंदी की है क्येांकि बाहर से आने वाले कुछ नागरिकों ने गांव में प्रवेश करने पर 3 से 4 लोग संक्रमित हुए थे। हिवरखेड़ ग्राम में कोई अनुचित घटना न हो तथा संपत्ति का नुकसान न हो, उसी प्रकार गांव में जमाव होकर छोटी बात पर होने वाले विवाद को रोकने और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे जरूरी हंै। इस दृष्टिकोन से हिवरखेड़ ग्राम में सीसीटीवी लगाए गए हैं। इतना ही पूरे गांव में एलईडी लाईट भी बड़े पैमाने पर लगाने से हिवरखेड़ गांव प्रकाशमय हो गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर पहली बार सीसीटीवी कैमरे लगाने से सरपंच विजय पाचारे के कार्य की सर्वत्र सराहना की जा रही है। 
 

Created On :   11 Dec 2021 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story