- Home
- /
- मिर्च से जलती रहीं आंखें फिर भी...
मिर्च से जलती रहीं आंखें फिर भी बुझाते रहे आग

डिजिटल डेस्क, अमरावती । रामपुरी कैम्प स्थित हेमदास सुगनचंद एंड सन्स नामक होलसेल किराना दुकान में शॉर्टसर्किट से आग लग गई। किराना दुकान में दो सौ किलो लाल मिर्च रखी थी। यह मिर्च जलने से स्थानीय लोगों की आंखों में जलन होने लगी। आग बुझाने मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियाें को भी इसी समस्या का सामना करना पड़ा। दमकल विभाग के प्रमुख अनवर खान तथा उनके कर्मचारियों ने मिर्ची के धुएं में जलती आंखों और खांसी के ठसकों के बीच 5 घंटे की मशक्कत के पश्चात दमकल विभाग आग पर काबू पाया। घटना गाडगे नगर थाना क्षेत्र के रामपुरी कैम्प परिसर में घटित हुई है।
आगजनी की घटना में भारी नुकसान बताया गया है। जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर थाना क्षेत्र के रामपुरी कैम्प में जय हरीश शुकलानी की हेमदास सुगनचंद एंड सन्स की होलसेल किराना दुकान है। रात 3 बजे के दौरान दुकान से धुआं निकलते दिखाई दिया। पेट्रोलिंग कर रहे कुछ कर्मचारियों की नजर पड़ते ही इसकी जानकारी दमकल विभाग तथा दुकान के संचालक को दी गई तब तक आग काफी बढ़ गई थी। दमकल विभाग ने मौके पर पहंुच आगे बुझाने की प्रक्रिया शुरू की लेकिन बाहर से शटर बंद होने से आग पर काबू पाना मुश्किल था।
दमकल विभाग ने रातोंरात मनपा के अधिकारियों से संपर्क कर मौके पर जेसीबी को बुलाकर दुकान का शटर तोड़ा। पश्चात दमकल विभाग ने आग बुझाई। सुबह 8 बजे तक दमकल के 8 गाड़ियों की सहायता से पूर्ण रूप से आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद पंचनामा करने पर आग लगने की वजह शॉटसर्किट बताई गई। दुकान में रखी किराना सामग्री पूर्ण रूप से जलकर राख हो गई। इस घटना में बड़ी मात्रा में नुकसान होने का अनुमान बताया गया है। किसी तरह की जानहानी नहीं हुई है।
Created On :   10 Jun 2022 2:45 PM IST