- Home
- /
- इस दिवाली रेल और हवाई यात्रा का...
इस दिवाली रेल और हवाई यात्रा का किराया हुआ लगभग बराबर, किससे करेंगे सफर?

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रेन से सफर करने वालों को दिवाली में कुछ ट्रेनों में सफर महंगा पड़ सकता है। दुरंतो, राजधानी, सुविधा और शताब्दी जैसी एक्सप्रेस गाड़ियों की टिकट डायनामिक फेयर के कारण हवाई जहाज से ज्यादा महंगी हो गई। यही नहीं कुछ श्रेणियों की टिकटों का किराया लगभग हवाई जहाज के किराए बराबर या उससे थोड़ा ही कम है। नागपुर से बंगलुरु इंडिगो फ्लाइट का किराया 18 अक्टूबर को 3,525 रुपए है। वहीं इसी दिन नागपुर-बंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस के एसी 1 का किराया 4,610 रुपए है। यानी दिवाली पर नागपुर-बंगलुरु की हवाई यात्रा रेल यात्रा से एक हजार रुपए सस्ती होगी।
सफर में यात्रियों की जेब होगी ढीली
रेलवे से सफर को हर कोई प्राथमिकता दे रहा है, लेकिन लगातार बढ़ रहे किराए के कारण सफर यात्रियों के बजट से बाहर होते दिख रहा है। या रेल किराए से महज 500 रुपए ज्यादा देकर हवाई यात्रा का लुत्फ उठाया जाए यह सवाल हर किसी के सामने उठ रहा है। इसी तरह नागपुर मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस एसी 1 की बात करें तो 18 अक्टूबर को इसका किराया 3,225 रुपए है। वहीं हवाई जहाज की टिकट 3,725 रुपए की है। यानी केवल 500 रुपए से कम है। इसके अलावा नागपुर से दिल्ली जाने के लिए जहां हवाई जहाज का किराया 4,733 रुपए है, वहीं राजधानी के एसी 1 में इस सफर के लिए 4000 से ज्यादा रुपए देने पड़ रहे हैं। इसके नागपुर से पुणे हवाई यात्रा का किराया 3,725 है। वहीं नागपुर-इंदौर का किराया 3,641 रुपए है। ट्रेनों का किराया टटोलने पर केवल एक हजार रुपए तक का फर्क समझ आ रहा है।
क्या है डायनामिक किराया
रेलवे की कुछ गाड़ियां जिसमें अच्छी सुविधाएं है। जैसे दुरंतो एक्सप्रेस, राजधानी, सुविधा आदि एक्सप्रेस गाड़ियों में टिकटों की बिक्री के बाद हर 10 प्रतिशत टिकट बिक्री के बाद किराया बढ़ते जाता है। ऐसे में 50 प्रतिशत टिकट बिक्री के बाद खरीदी जाने वाली टिकटों का किराया यात्रियों के बजट के बाहर जा रहा है।
Created On :   10 Oct 2017 10:13 PM IST