महावितरण की धमकी के आगे बेबस हुआ परिवार 

The family became helpless in front of the threat of Mahavitaran
महावितरण की धमकी के आगे बेबस हुआ परिवार 
गहने बेच कर अदा किया बिजली बिल महावितरण की धमकी के आगे बेबस हुआ परिवार 

डिजिटल डेस्क,  वरुड़ (अमरावती)।  तहसील के ग्राम बेनोड़ा के किसान के घर की आर्थिक परिस्थिति रहते वह अपने घर का बकाया बिजली बिल अदा करने में असमर्थ रहने से महावितरण के कर्मचारियों ने उसके यहां पहुंचकर घर की बिजली आपूर्ति खंडित करने की प्रक्रिया शुरू की।  प्रक्रिया के दौरान अधिकारियों से बार-बार गुहार लगायी, लेकिन उसकी गुहार को अनसुना किया, आखिरकार गरीब िकसान ने अपनी वृद्ध मां के गहने बेचकर बिजली का बिल अदा किया। महावितरण कंपनी की इस भूमिका के कारण किसान काफी हताश दिखाई दिए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेनोड़ा गांव के किसान गोपाल नांदुरकर की तरफ महावितरण कंपनी का केवल दो हजार रुपए का बिल बकाया था।

घर की परिस्थिति काफी दयनीय होने और पिछले दो वर्ष से कोरोना के संकट के चलते रहते खेती का उत्पादन न होने के कारण गोपाल नांदुरकर काफी परेशान थे। ऐसे में वह अपना बकाया बिल अदा करने में वह समर्थ न रहने के कारण सोमवार को महावितरण के कर्मचारी घर की बिजली आपूर्ति खंडित करने के लिए उनके घर आ पहंुचे। तब किसान नांदुरकर ने अपने आर्थिक अवस्था बतायी। महावितरण के अधिकारी व कर्मचारियों को कुछ समय देने का अनुरोध किया। ताकि वह बिल अदा करने पैसों की व्यवस्था कर सके। लेकिन कर्मचारी किसान की कोई बात सुनने तैयार नहीं थे। तब किसान ने अपनी वृद्ध माता के कान के गहने बेचकर बिजली का बिल अदा किया। और घर की बिजली आपूर्ति सुचारू करवाई।  

Created On :   15 March 2022 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story