परिवार सोता रहा, मुख्य दरवाजा तोड़कर माल समेट कर ले गए चोर

The family kept sleeping, the thieves took away the goods by breaking the main door
परिवार सोता रहा, मुख्य दरवाजा तोड़कर माल समेट कर ले गए चोर
परिवार सोता रहा, मुख्य दरवाजा तोड़कर माल समेट कर ले गए चोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हुड़केश्वर क्षेत्र में पशु आहार विक्रेता व किराना दुकानदार के घर के मुख्य दरवाजे की कुंड़ी तोड़कर चोर नकदी व गहने सहित करीब 9 लाख 10 हजार रुपए का माल समेटकर ले गए। घटना के दौरान परिवार सोता रह गया। घटना कृपाशंकर शाहू (36) के घर में 31 मई व 1 जून की दरमियानी रात  हुई। इस दौरान कृपाशंकर और उनके तीन भाइयों का परिवार घर में मौजूद था, लेकिन सभी परिवार अपने-अपने कमरे में सो रहे थे।

घर में ही है पशु आहार व किराना दुकान
पुलिस के अनुसार हुड़केश्वर खुर्द में कृपाशंकर और उसके 3 भाइयों का परिवार मकान नंबर  8 में रहता है। मकान में उनकी पशु आहार और किराना दुकान है। लॉकडाउन के चलते परिवार ने 31 मई को सुबह 11 बजे दुकान बंद कर दी थी। 1 जून को सुबह जागने के बाद परिवार को चोरी होने की बात पता चली। 

अलमारी में रखे थे नकद 4 लाख रुपए
चोर ने बेडरूम में अलमारी को चाबी से खोलकर सोने-चांदी के गहने व नकद  4 लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया था। अलमारी में रखी नकद राशि में कुछ पशु आहार व किराना दुकान के माल की बिक्री की रकम थी। घटना के बारे में हुड़केश्वर पुलिस को जानकारी दी गई।  पुलिस ने श्वान दस्ता और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया था। हुड़केश्वर पुलिस ने धारा  457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है।

बेटे का रिश्ता तय करने गए थे, घर से 1.60 लाख का माल पार
 हुड़केश्वर क्षेत्र में एक मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर नकदी व गहने सहित करीब 1 लाख 60 हजार रुपए का माल चुराकर ले गए। घटना लीलाधर दुरुगकर (63) के मकान में हुई। घटना के समय दुरुगकर परिवार बड़े बेटे की शादी पक्की करने के लिए चंद्रपुर गए थे। 

चंद्रपुर गया था परिवार
पुलिस के अनुसार न्यू नरसाला रोड, स्वागत नगर निवासी लीलाधर दुरुगकर गत 30 मई को मकान को ताला लगाकर परिवार के साथ चंद्रपुर गए थे। इस दौरान अज्ञात चोर मकान का ताला तोड़कर बेडरूम में रखी अलमारी से सोने के गहने व नकद 85 हजार रुपए चुरा ले गया। 31 मई को दुरुगकर परिवार को चंद्रपुर से वापस लौटने पर घटना के बारे में पता चला। मकान का ताला टूटा था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। हुड़केश्वर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच कर रही है।


गोदाम का ताला तोड़कर सुपारी चुराने वाले  4 गिरफ्तार, 3.62 लाख का माल जब्त
कलमना क्षेत्र में एक गोदाम का ताला तोड़कर कटी हुई सुपारी की 10 बोरियां चुराने की घटना का कलमना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए  4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम सौरभ पाल (29),  इंदोरा, जरीपटका, दीपक बघेल (19), विजय नगर, बाजार चौक, कलमना,  ईश्वरी शाहू (22), विजय नगर, बाजार चौक,  कलमना और पीलू शाहू (23), आदिवासी प्रकाश नगर, चिखली ले-आउट, कलमना िनवासी है। आरोपियों से सेंधमारी के 3 और वाहन चोरी के 2 मामले उजागर हुए हैं।  पुलिस ने आरोपियों से 60 हजार रुपए की 10 बोरी कटी सुपारी, दोपहिया वाहन सहित करीब 3 लाख 62 हजार रुपए का माल जब्त किया है।

सुपारी की कीमत 60 हजार रुपए
पुलिस के अनुसार जरीपटका निवासी मनीष सावलानी (38) ने कलमना थाने में गोदाम से सुपारी की 10 बोरियां चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। सावलानी का कलमना इलाके में चिखली देवस्थान दयालु दाल मिल के पास गोदाम है। सावलानी 22 मई को गोदाम बंद कर घर गए। 26 मई को साफ-सफाई करने पहुंचे तो उन्हें गोदाम का ताला टूटा दिखाई दिया और गोदाम से साई सुपारी की 10 बैग गायब नजर आईं। प्रत्येक बोरी 25 किलो कटी सुपारी थी। सुपारी की कीमत करीब 60,000 हजार रुपए बताई गई है। 

अलग-अलग जगह से पकड़े आरोपी
जांच के दौरान गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी सौरभ पाल, दीपक बघेल, ईश्वरी शाहू और पीलू शाहू को 27 मई को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय ने 31 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा था। पूछताछ में चोरी के 5 मामले उजागर हुए हैं। सुपारी की 10 बोरियां भी पुलिस ने जब्त की हैं। सौरभ और पीलू पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त  नीलोत्पल,  सहायक  आयुक्त रोशन पंडित के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। वरिष्ठ थानेदार  विश्वनाथ चव्हाण, पुलिस निरीक्षक  (अपराध) नरेन्द्र निस्वादे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
 


 

Created On :   2 Jun 2021 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story