- Home
- /
- सफर के दौरान परिवार सोया रहा, पिता...
सफर के दौरान परिवार सोया रहा, पिता ने दम तोड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर स्टेशन पर पहुंचने से पहले गीतांजिल एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक परिवार के मुखिया ने दम तोड़ दिया। परिवार सोता रह गया। मृतक मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) का अब्दुल बासर शेख (40) है। अब्दुल अपने बेटे आलमगीर और चार भतीजों के साथ ट्रेन क्र.-02260 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस के कोच एस-9, बर्थ क्र.-33 पर सवार था। वह परिवार के साथ काम के सिलसिले में मुंबई जा रहा था।
रात को सोया, तो सोया ही रह गया
गुरुवार की रात सभी भोजन करके सो गए। सुबह अब्दुल सोया ही रह गया। बेटे आलमगीर ने नागपुर स्टेशन आने के पहले उन्हें नींद से जगाने का काफी प्रयास किया, लेकिन अब्दुल नहीं जागा। बदहवास आलमगीर ने तुरंत घटना की सूचना नागपुर स्टेशन के उप-स्टेशन प्रबंधक को दी। प्रबंधक ने रेलवे हॉस्पिटल के डॉक्टर को तलब किया। ट्रेन जैसे ही नागपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.-3 पर पहुंची, डॉक्टर ने जांच कर अब्दुल शेख को मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों के मुताबिक अब्दुल की मौत ह्रदयाघात से हुई। रेलवे पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मेयो भेजा। मामले की जांच हवलदार अनिल कुंवर कर रहे हैं।
Created On :   23 Oct 2021 6:24 PM IST