- Home
- /
- परिवार सोता रहा, 2.36 लाख का माल...
परिवार सोता रहा, 2.36 लाख का माल पार कर गए चोर

By - Bhaskar Hindi |23 Feb 2022 12:41 PM IST
सेंट्रल एक्साइज कालोनी में घुसे चोर परिवार सोता रहा, 2.36 लाख का माल पार कर गए चोर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। खामला स्थित सेंट्रल एक्साइज कालोनी में परिवार की मौजूदगी में किसी ने नकदी और आभूषण उड़ा दिए। सोमवार को प्रताप नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है। फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उपेंद्र पाटील (59), सेंट्रल एक्साइज कालोनी निवासी हैं। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात उपेंद्र घर में सोया था। इस दौरान किसी ने ग्रिल और दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रेश किया और अलमारी से 1 लाख 10 हजार रुपए नकद और सोने के आभूषण, ऐसे कुल 2 लाख 36 हजार रुपए का माल चुरा किया। सुबह पाटील परिवार के सदस्यों की नींद खुली तब चोरी का खुलासा हुआ। पुलिस को सूचना दी गई। श्वान पथक और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे।
Created On :   23 Feb 2022 6:11 PM IST
Next Story