- Home
- /
- विदर्भ में 1000 के पार हुआ आंकड़ा,...
विदर्भ में 1000 के पार हुआ आंकड़ा, नागपुर में 698 नए केस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में शुक्रवार को 7499 जांच में 698 लोग पाजिटिव आने से जहां स्वास्थ्य विभाग चिंता में पड़ गया है वहीं आम जनता में कोरोना से भय जैसी स्थिति कहीं दिखाई नहीं दे रही है। शुक्रवार को पाजिटिव आए मरीजों में 593 मरीज शहर के व 89 ग्रामीण के हैं जबकि 16 बाहरी जगहों के मरीज शामिल हैं। कोरोना को मात देने वालों की संख्या 132 है। नागपुर जिले में इन दिनों 2050 एक्टिव केस हैं।
भंडारा में 19 मरीज मिले, सक्रिय मरीज 75
भंडारा जिले में शुक्रवार 7 दिसंबर को जिले में 874 मरीजों की जांच की गई थी। इनमें से कुल 19 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। नए कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों में भंडारा तहसील के नौ, मोहाडी के तीन, तुमसर के दो, लाखनी के चार, साकोली के एक मरीज का समावेश है।
चंद्रपुर जिले में 47 नए केस, एक्टिव मरीज 147
चंद्रपुर जिलेे में पिछले 24 घंटे में 47 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शुक्रवार को जिले में एक भी कोरोना बाधित की मृत्यु नहीं हुई। संक्रमितों में चंद्रपुर मनपा क्षेत्र में 26, बल्लारपुर 6, चंद्रपुर 4, भद्रावती 2, ब्रह्मपुरी 1, सिंदेवाही 1, गोंडपिपरी 1, राजुरा 5 तो कोरपना में 1 मरीज है।
गड़चिरोली में फिर मिले 38 पॉजिटिव , एक्टिव केस 121
गड़चिरोली जिले में 2 दिनों में रिकार्ड तोड़ 72 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को एकसाथ 38 मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं। जिसके कारण जिला स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में कार्य कर रहा है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 121 पर पहुंच गयी है।
गोंदिया में मिले 45 नए संक्रमित ,आंकड़ा 109
गोंदिया जिले में नए 45 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने से जिला प्रशासन चिंता में आ गया है। जिले में अब कुल संक्रमितों का आकड़ा 109 पर पहुंच चुका है।
वर्धा के पुलगांव में 22 नए केस
वर्धा शहर के ग्रामीण अस्पताल में आज कुल 94 जनों की आरटीपीसीआर जांच की गई। जांच में कुल 22 लोग कोरोना मरीज पाए गए।
इन 22 मरीजो में से 10 सी.ए.डी. पुलगांव कैम्प, 2 नाचणगांव, 10 पुलगांव ऐसे कुल 22 मरीज बताए गए।
यवतमाल में 32 पाजिटिव, 2 कोरोनामुक्त
यवतमाल जिले में शुक्रवार को 32 नए कोरोना पाजिटिव मिले हैं। 2 कोरोनामुक्त हुए है। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 107 हो गई है। इनमें जिले के 96 और बाहर के 11 मरीज शामिल हैं।
Created On :   7 Jan 2022 8:21 PM IST