औरंगाबाद में कोरोना मरीजों का आंकड़ा आठ हजार के करीब

The figure of corona patients in Aurangabad is close to eight thousand
औरंगाबाद में कोरोना मरीजों का आंकड़ा आठ हजार के करीब
औरंगाबाद में कोरोना मरीजों का आंकड़ा आठ हजार के करीब

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जिले में शुक्रवार की सुबह 160 मरीजों के इजाफे के साथ आंकड़ा आठ हजार के करीब पहुंचा है। कुल संख्या 7832 हो चुकी है। जिसमें से 4162 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 3332 लोगों का उपचार जारी है। अभी तक 338 ने अपनी जान भी गंवाई है। 

मनपा क्षेत्र में मिले 121 मरीज
हर्सुल (1), आंबेडकर नगर (1), घाटी परिसर (2), विवेकानंद अस्पताल परिसर (1), जुबली पार्क, भड़कल गेट (1), मयूर पार्क, हडको (4), गणेश नगर (1), जय विश्वभारती कॉलोनी (2), कोकणवाडी़ (2), शिवाजी नगर (4), बीड़ बायपास (1), रमा नगर (1), भारत नगर (1),  सातारा परिसर (9), उत्तम नगर (6), शिवशंकर कॉलोनी (9),  गजानन नगर (2), मातोश्री नगर (3), मयूरपार्क (11), पद्मपुरा (1), छावनी (1), ज्योति नगर (2), चिकलथाना (2), बंजारा कॉलोनी (1), ठाकरे नगर (1),  एन 2 सिडको (1),  एन 6 सिडको (4), एन 12 सिडको (1), विठ्ठल नगर (2), संजय नगर, मुकुंदवाडी़ (1), सुरेवाडी़ (1),  म्हाडा कॉलोनी (1), कैलाश नगर (3), जय भवानी नगर (1), विजय नगर (1), विष्णु नगर, आकाशवाणी परिसर (12), जरीपुरा (1), मोंढा नाका (1), टीवी सेंटर (1),  नागेश्वरवाडी़ (6), फिरदोस गार्डन परिसर (3), शिवाजी नगर, गारखेडा़ (1), पुंडलिक नगर (1), लक्ष्मी कॉलोनी (1), आंबेडकर नगर (2), भावसिंगपुरा (2), शिव रेसिडन्सी, उल्का नगरी (1), आदर्श कॉलोनी, गारखेडा (1), पीर बाजार, उस्मानपुरा (1), आदि (1) मरीज शामिल हैं। 

ग्रामीण क्षेत्र में मिले 39 मरीज
विश्व विजय सो., बजाज नगर (1), पीयूष विहार बजाज नगर (1), भगतसिंह नगर, बजाज नगर (4), गुरूदेव सो., मुंडे चौक, बजाज नगर (1), गुरूकृपा सो.,  मुंडे चौक, बजाज नगर (1), द्वारका नगरी, बजाज नगर (1), रांजनगांव शेणपुजी, बजाज नगर (1), बजाज नगर (2), छत्रपति नगर, बजाज नगर (2), रांजनगाव, बजाज नगर (1), जीजामाता सो., बजाज नगर (1), वंजारवाडी़ (1), कल्पतरू सो., पतीयाला बैंक के समीप(1),  गजानन नगर (1), स्वर्णपुष्प सो., बजाज नगर (1), संत कॉलनी, वालुज (1), शिवालय चौक, बजाज नगर  (1), गणेश सो., बजाज नगर (1), हतनूर, कन्नड़ (7), मनीषा नगर, वालूज (1), मातोश्री नगर, रांजनगांव (2), जामा मस्जिद समीप, वालूज (1), ओम साई नगर, कमलापूर (2), जवखेडा़ खु.तहसील कन्नड़ (1),  उंबरखेडा, कन्नड़ (1), जदगांव, करमाड़ (1)   परिसर में मरीज मिले हैं।

Created On :   10 July 2020 10:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story