कोरोना को मात देने वालों का भी बढ़ रहा आंकड़ा- जानिए नागपुर सहित विदर्भ का हाल

The figure of those who beat Corona is also increasing - know the condition of Vidarbha including Nagpur
कोरोना को मात देने वालों का भी बढ़ रहा आंकड़ा- जानिए नागपुर सहित विदर्भ का हाल
कोरोना को मात देने वालों का भी बढ़ रहा आंकड़ा- जानिए नागपुर सहित विदर्भ का हाल

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  कोरोना जिस तेजी से अपने पैर पसार रहा है उतनी ही बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं। नागपुर में कोरोना को मात देकर  6,264  निकले हैं। शनिवार को 25,300  लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें नागपुर जिले में  7999 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।  कोरोना से 82 की मौत हुई है जिसमें ग्रामीण के 35 और सिटी से मरीज 39 शामिल हैं।   

अमरावती में  704 नए संक्रमित,14 मृत
अमरावती जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 704 नए मामले सामने आए है। शनिवार को 14  कोरोना मरीजों की मृत्यु हुर्ई है।  यहां पिछले 24 घंटे में 649  मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

भंडारा में 23 मरीजों की मौत
भंडारा जिले में 1465 मरीज कोरोना से ठीक हुए। अब तक जिले में कुल 31 हजीर 948 मरीजों ने कोरोना पर मात की है। वहीं 1372  नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।  वहीं 23 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। अब तक कुल 695 मरीजों ने कोरोना से जान गंवाई है। 

गड़चिरोली में 16 मरीजों ने कोरोना से गंवाई जान
 गड़चिरोली जिले में कोरोना शए 16 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं 571 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, 319  मरीज कोरोना पर मात कर स्वस्थ हुए। अब तक 18 हजार 4 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। 

गोंदिया में 21 मरीजों की मौत
गोंदिया जिले में कोरोना मुक्त होने की संख्या  अब बढ़ने लगी  है।  663 संक्रमितों ने कोरोना की जंग जीतकर अपने घर स्वस्थ होकर लौट गए हैं। वहीं शनिवार को 583  नए संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि 21 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी हैं।  

यवतमाल  जिले में 1163  पाजिटिव, 20 की मौत
 यवतमाल जिले में शनिवार को1163 नए पाजिटिव आए है। गत 24  घंटे में 20 की मौत हुई है। शनिवार को 1011 कोरोनामुक्त हुए हैं। 20 मौत में सरकारी अस्पताल में 11, निजी अस्पताल में 5 और कोविड हेल्थ सेंटर के 4 मरीज शामिल हैं।  शनिवार को 6042 की रिपोर्ट मिली। इसमें 1163 पाजिटि आए है।  

चंद्रपुर में 31 कोरोना मरीजों की मौत हुई है जबकि 1618 मिले हैं।

Created On :   24 April 2021 2:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story