- Home
- /
- मई में पहुंचेगी इलेक्ट्रिक बसों की...
मई में पहुंचेगी इलेक्ट्रिक बसों की पहली खेप

डिजिटल डेस्क,अमरावती। आधुनिक दौर में राज्य में सड़क परिवहन की सबसे बड़ी सेवा उपलब्ध कराने वाला एसटी महामंडल भी अब आधुनिकता की ओर कदम बढ़ा रहा है। अमरावती महामंडल को 50 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराने का निर्णय राज्य परिवहन महामंडल द्वारा गत वर्ष अगस्त में लिया गया था। तमाम दिक्कतों से जूझने के बाद आखिरकार इन बसों की पहली खेप मई की शुरुआत में पहंुचने की जानकारी प्राप्त हुई है। इन बसों के सफल संचालन के लिए एसटी महामंडल की ओर से जिले भर की सभी 14 तहसीलों में कुल 254 चार्जिंग प्वाइंट बनाने का निर्णय लिया गया हे। इसके तहत अमरावती, चांदुर बाजार, चिखलदरा, मोर्शी, अंजनगांवसुर्जी जैसे तहसीलों में चार्जिंग प्वाइंट शुरू करने का काम भी शुरू हो गया है। महामंडल की ओर से 254 चार्जिंग प्वाइंट बनाने के लिए साढ़े सात करोड़ की निधि अमरावती डिपो नियंत्रक को उपलब्ध कराई गई है।
मई के अंत तक सभी चार्जिंग प्वाइंट का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। ईंधन की बढ़ती खपत तथा डीजल की कीमतों में वृद्धि के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2025 तक महामंडल को पूरी तरह इलेक्ट्रानिक बसों पर संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह बसें यात्रियों के लिए मौजूदा बसों की तुलना में अधिक सुविधाजनक रहने की बात कही जा रही है। मई में प्राप्त होने वाली पहली खेप के तहत कुल 15 बसें प्राप्त होने की जानकारी है।
यह हैं विशेषताएं
यह बसें पूरी तरह इंधनमुक्त होगी। 20 मिनट की चार्जिंग पर 80 किलोमीटर तक दौड़ सकेगी। बस की बैटरियों को पूरी तरह चार्ज होने में केवल 40 मिनट का समय लगेगा। एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर इन बसों के जरिए 180 किलोमीटर की यात्रा की जा सकेगी।
कम दूरी के लिए चलेगी बसें
इलेक्ट्रिक बसों को शुरूआत में छोटी दूरी की यात्राओं के लिए उपयोग किया जाएगा। जैसे-जैसे क्षमता बढ़ेगी, उसके बाद लंबी दूरी के लिए उनका उपयोग किया जाएगा। - श्रीकांत गभणे, डिपो नियंत्रक, अमरावती
रोजाना होगी साढ़े तीन लाख की बचत
अमरावती महामंडल को इंधन पर रोजाना करीब 5 लाख 80 हजार रुपए जिला अंतर्गत चलनेवाली बसों के लिए खर्च करने पड़ते हंै। पहले चरण में 50 बसें उपलब्ध होने के बाद अमरावती डिपो को रोजाना करीब 3 लाख 66 हजार रुपए की बचत का अनुमान व्यक्त किया गया है।
Created On :   7 March 2022 1:11 PM IST