और बढ़ेगी ठिठुरन, ओलावृष्टि व बारिश का अनुमान 

The forecast of chills, hail and rain will increase further
और बढ़ेगी ठिठुरन, ओलावृष्टि व बारिश का अनुमान 
अमरावती और बढ़ेगी ठिठुरन, ओलावृष्टि व बारिश का अनुमान 

डिजिटल डेस्क, अमरावती । गत एक सप्ताह में अमरावती शहर सहित संपूर्ण जिले में हाड़ कंपा देने वाली ठंड देखी जा रही है। संपूर्ण जिला कोहरे की चादर में लिपटा दिखाई दे रहा है। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच चुका है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से ठंड का कहर अधिक बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विशेष अनिल बंड के अनुसार अगले तीन दिनों तक जिलेभर में कई स्थानों पर बारिश की संभावना है। साथ ही ओलावृष्टि भी देखी जा सकती है। 

अमरावती जिले के साथ पश्चिम विदर्भ के सभी पांच जिलों में कोहरा छाया रहने तथा तापमान में तेज गिरावट की जानकारी दी गई है। विशेषकर जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंचने की बात कही गई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह के अंत तक अमरावती जिले में सर्दी पिछले 30 सालों के न्यूनतम तापमान का रिकार्ड भी तोड़ कर सकती है। बढ़ती ठंड के कारण जिले में गर्म कपड़ों की मांग भी काफी बढ़ चुकी है।  पिछले चार दिनों से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिक ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों के साथ ही नुक्कड़, चौक-चौराहों तथा अपने घरों के बाहर अलाव की मदद ले रहे हैं, लेकिन शीत की चादर भी लगतार मोटी होती दिखाई दे रही है। पिछले पांच वर्षों में अमरावती जिले में सबसे अधिक ठंड इसी वर्ष हो रही है।  

Created On :   14 Jan 2022 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story