तोतलाडोह के पास वन विभाग ने 200 हेक्टेयर में बसाया नया जंगल

The forest department has established a new forest in 200 hectares near Totladoh
तोतलाडोह के पास वन विभाग ने 200 हेक्टेयर में बसाया नया जंगल
तोतलाडोह के पास वन विभाग ने 200 हेक्टेयर में बसाया नया जंगल

डिजिटल डेस्क,नागपुर। वन विभाग ने तोतलाडोह परिक्षेत्र में करीब 200 हेक्टेयर जंगल क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त करवा कर उसे हरे-भरे जंगल में तब्दील किया है। तोतलाडोह डैम क्षेत्र के आसपास रहने वालों ने यहां कब्जा कर कांक्रीट का जंगल खड़ा कर दिया था, जिससे बड़े पैमाने पर हरा-भरा जंगल नष्ट हो गया था। एक बार फिर से वन विभाग ने इस क्षेत्र को हरियाली से आच्छादित कर दिया है।

वन्यजीवों को मिला नया आशियाना
करीब 200 हेक्टेयर क्षेत्र में जंगल बढ़ने से नागपुर जिले में जंगल का दायरा बढ़ गया है। वन विभाग ने यहां के अतिक्रमणकारियों का पुनर्वसन कर इस जगह को खाली कराया और इसका सौंदर्यीयकरण किया। जंगल का दायरा बढ़ने से वन्यजीवों के लिए नया आशियाना भी उपलब्ध हुआ है। इसे साकार करने का लक्ष्य वर्ष 2020 में ही था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसमें विलंब हुआ है।

उपराजधानी से 80 किलोमीटर दूर है 
तोतलाडोह डैम क्षेत्र नागपुर से लगभग 80 किमी दूर स्थित है।  रिजर्व फॉरेस्ट के इलाके में आनेवाले इस क्षेत्र में किसी भी तरह के शिकार करने पर भी पाबंदी है। इसके बावजूद डैम के आसपास रहने वाले कुछ ग्रामवासी प्रतिबंधित क्षेत्रों में मछलियों का शिकार करते थे। वन विभाग लगातार कार्रवाई कर इस जंगल क्षेत्र को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया और एक जंगल का निर्माण किया।
 

Created On :   29 Jun 2021 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story