- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- The forest department took action on 64 parrots kept in the flat
नागपुर: फ्लैट में रखे थे 64 तोते, वन विभाग ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक फ्लैट में 64 तोते रखे गए थे, जिन्हें मालिक बाजार में लाकर बेचता था। वन विभाग को भनक लगते ही फ्लैट पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसके बाद सभी तोते भी जब्त कर लिए गए। जानकारी के अनुसार नागपुर के लकड़गंज क्षेत्र में रविवार को पक्षियों का बाजार भरता है। जहां कुछ विक्रेताओं द्वारा नियमों को ताक पर रखते हुए तोते बेचे जाते थे। वनसंरक्षण अधिनियम 1972 के तहत तोता वन्यजीव श्रेणी में आता है। इन्हें पकड़ना, पालना या बेचना अपराध है। बावजूद इसके आरोपी रियाकत अली द्वारा व्यवसाय किया जा रहा था। जिसके लिए उप्पलवाड़ी के म्हाडा कॉलोनी स्थित फ्लैट पर तोते रखे थे। पीपल फॉर एनिमल को इसकी जानकारी मिलने के बाद मानद वन्यजीव रक्षक अजिंक्य भटकर ने इसकी सत्यता की जांच करने के बाद वन विभाग को सूचित किया। वन अधिकारियों के साथ मिलकर "पीपल फॉर एनिमल" संस्था से जुड़े आशीष कोहले, स्वप्निल बोधाने, योगेश पाणबुडे ने रात 8 बजे उपरोक्त फ्लैट में जाकर जांच-पड़ताल की। जहां कुल 64 तोते मिले। इसमें 4 की मौत हो गई थी। कुछ बीमार थे। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तोते जब्त किए गए हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
महामारी: नागपुर जिले के 16 गांव तक पहुंचा लम्पी संक्रमण
रक्तदान : गोंदिया के मरीज को रक्त देने भोपाल से नागपुर पहुंचा रक्तदाता
नागपुर: नागपुर जिले में 21 से अलर्ट : 23 को भारी बारिश
बैल लेकर गुजर रहा था: नागपुर जिले के खेकरानाला डैम में बह गया किसान
वारदात : बालाघाट में युवक पर फायरिंग, नागपुर में उपचार