सामुदायिक भवन पूर्ण न होने की जपं के पूर्व उपाध्यक्ष ने की शिकायत 

The former vice president of Japan complained about the non-completion of the community hall
सामुदायिक भवन पूर्ण न होने की जपं के पूर्व उपाध्यक्ष ने की शिकायत 
पन्ना सामुदायिक भवन पूर्ण न होने की जपं के पूर्व उपाध्यक्ष ने की शिकायत 

डिजिटल डेस्क पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना के पूर्व उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह यादव ने जनपद पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.एल.पटेल को एक लिखित शिकायत करते हुए ग्राम पंचायत बडा गांव में वर्ष २०१५ मेें परफारमेन्स ग्रान्ट से सामुदायिक भवन मरहा स्थान में स्वीकृत हुआ था जो आज दिनांक तक पूर्ण नही हुआ है। उसकी राशि भी निकल चुकी है कि उक्त आशय की जानकारी देते हुए सरपंच सचिव व उपयंत्री के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। श्री यादव ने बतलाया कि कई बार उनके शिकायत करने के बाद भी दोषियोंं पर कार्यवाही नही की गई। शिकायत प्राप्त होने के बाद सीईओ ने उपयंत्री एवं सचिव को संयुक्त प्रतिवेदन दिये जाने के निर्देश दिये है साथ ही स्वीकृत वर्ष,स्वीकृत राशि कब-कब निकली है प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। सीईओ द्वारा सात दिवस का समय दिया गया है। समय सीमा में निर्देशों का पालन न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाये जाने का कहा गया है। 

Created On :   2 Dec 2022 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story