- Home
- /
- गणतंत्र दिवस पर नहीं खुला नागपुर...
गणतंत्र दिवस पर नहीं खुला नागपुर का किला

By - Bhaskar Hindi |27 Jan 2021 10:56 AM IST
गणतंत्र दिवस पर नहीं खुला नागपुर का किला
डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारतीय गणतंत्र दिवस का मुख्य शासकीय समारोह कस्तूरचंद पार्क मैदान पर संपन्न हुआ। उर्जामंत्री एवं पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने ध्वजारोहण किया। पथ संचलन व मुख्य समारोह पहली बार नहीं हुआ। इसी तरह यह पहला मौका रहा जब सीताबर्डी किला गणतंत्र दिवस पर बंद रहा। इस बार लोग सीताबर्डी किला का दर्शन नहीं कर पाए। बता दें कि सीताबर्डी किले को साल में कुछ विशेष मौके पर आम नागरिकों के लिए खोला जाता है। इस बार कोविड के कारण बंद रखने का निर्णय लिया गया ।
Created On :   27 Jan 2021 4:24 PM IST
Next Story