- Home
- /
- यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 19...
यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 19 को,एचसीएल संस्थापक नाडर होंगे मुख्य अतिथि

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यूनिवर्सिटी के 106वें दीक्षांत समारोह के लिए बीते पांच माह से जारी तलाश और ड्रामे पर आखिरकार विराम लग गया है। 19 जनवरी को सबुह 9.30 बजे शहर के सिविल लाइंस स्थित देशपांडे सभागृह में होने वाले दीक्षांत समारोह में एच.सी.एल. के संस्थापक शिव नाडर मुख्य अतिथि होंगे। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति होगी। राज्यपाल सी. विद्यासागर राव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
नवंबर में प्रस्तावित था समारोह
बता दें कि, पांच माह के दौरान पांच राजनीतिक और उद्योग जगत की हस्तियों के इनकार के बाद आखिरकार मुख्य अतिथि के नाम पर मुहर लग गई है। नागपुर विश्वविद्यालय में अगस्त 2018 में दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुुरू हुई थीं। दीक्षांत समारोह का नवंबर माह में आयोजन प्रस्तावित था।
इस कारण हुआ विलंब
इसके लिए बतौर मुख्य अतिथि नागपुर विवि ने तीन नाम तय किए थे। सबसे पहले विश्वविद्यालय ने टाटा उद्योग के रतन टाटा , फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुकेश अंबानी को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया, लेकिन फिक्स टाइम शेड्यूल के चलते उन्होंने न्याोता स्वीकार नहीं किया। इसके बाद मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर से लेकर तो रेल मंत्री पीयूष गोयल और फिर आईआईएम अहमदाबाद के संचालक प्रो. एरेल डिसूजा ने भी न्योता स्वीकार नहीं किया।
यह बदलाव
इस बार के दीक्षांत समारोह में करीब 150 मेडल कम हो गए हैं। परंपरागत चले आ रहे मेडल्स में से महज 189 मेडल इस बार भी जारी रहेंगे। नागपुर विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह में ब्रिटीशकालीन कैप और गाऊन को अलविदा कह कर जोधपुरी कोट अपनाया है। अब तक जारी परंपरा के अनुसार दीक्षांत समारोह में विवि कुलगुरु, प्र-कुलगुुरु, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक और वित्त व लेखा अधिकारी समेत सभी प्राधिकरण के सदस्य कैप और गाऊन धारण करते थे। पीएचडी डिग्री पाने वाले विद्यार्थी सफेद फॉर्मल कपड़ों पर दुपट्टा धारण करते थे, लेकिन अब आगामी दीक्षांत समारोह में कैप और गाऊन की जगह पारंपारिक जोधपुरी कोट इस्तेमाल किया जाएगा।
Created On :   7 Jan 2019 11:46 AM IST