- Home
- /
- एक साथ उठीं चार अर्थियां, गमगीन हुआ...
एक साथ उठीं चार अर्थियां, गमगीन हुआ माहौल

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:04 AM IST
एक साथ उठीं चार अर्थियां, गमगीन हुआ माहौल
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मंगलवार को लखनादौन के पास मढ़ई घाटी में हुए हादसे में मारे गए एक ही परिवार के चार लोगों की अर्थियां एक साथ उठीं, तो पूरे इलाके में गमगीन माहौल बन गया। मृतकों के परिजन और आसपास के लोगों ने नम आंखों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। पूरे रीति-रिवाज के साथ उन्हें सुपुर्द-ए- खाक किया गया।
दरअसल टेढ़ी निवासी गुलाम वारिस का परिवार कार में सवार होकर लालबर्रा जा रहे थे। इसी दौरान लखनादौन के पास मढ़ई घाटी में सामने से आ रही बस से उनकी टक्कर हो गई। कार-बस में भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि घटना में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल गुलशन, पिंकी, मेहशरा और जिशान का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी लगते ही इलाके में मातम पसर गया।
Created On :   12 July 2017 10:30 AM IST
Next Story