दोस्त ने पहले कार खरीदने के लिए बोला फिर झांसा देकर बेच दिया

The friend first asked to buy the car and then sold it on the pretext
दोस्त ने पहले कार खरीदने के लिए बोला फिर झांसा देकर बेच दिया
अदालत ने जेल भेजा दोस्त ने पहले कार खरीदने के लिए बोला फिर झांसा देकर बेच दिया

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  झांसा देकर आरोपी ने अपने दोस्त की कार बेच डाली। आरोपी से चोरी के अन्य वाहन भी जब्त किए गए हैं। एमआईडीसी थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है  अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया। 

पहले कार खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया
हिंगना रोड राजीव नगर निवासी नितीन प्रेमचंद खोब्रागड़े (24) और शशांक विनोद दारकुंडे (33), विद्या नगर, हुड़केश्वर निवासी मित्र हैं। शशांक ने नितीन को झांसा देकर नई कार खरीदने के िलए प्रोत्साहित िकया। उसे बताया कि, उसकी एक कंपनी में अच्छी जान-पहचान है। कंपनी में िकराए से कार लगती है। नितीन नई कार खरीदने करने के लिए तैयार हो गया। इसके लिए शशांक ने नितीन को उसे फायनांस कराने में भी मदद की। 

कंपनी में कार लगाने का झांसा देकर 50 हजार दिए
12 अप्रैल 2021 को नितीन ने नई कार (एम.एच.-40-सी.ए.-6322) खरीदी और शशांक के कब्जे में दी। उस समय कंपनी में कार लगाने के तौर पर एडवांस के रूप में 50 हजार रुपए शशांक ने नितीन को दिए और इसी तरह प्रतिमाह रकम मिलते रहने का झांसा दिया, लेकिन चार-पांच माह तक रुपए नहीं मिलने पर नितीन ने शशांक को फोन किया, उसने फोन नहीं उठाया, तब नितीन उसके घर गया। घरवालों ने बताया कि, शशांक चार-पांच माह से घर नहीं आया। 

कार यह कहकर बेच दी कि, मित्र को कोरोना हुआ  
नितीन ने अपने स्तर पर उसकी और कार की खोज की, तो पता चला कि, उसने कार िकसी व्यक्ति को यह कहकर बेच दी कि, नितीन को कोरोना हुआ है उसे उपचार के लिए उसे पैसों की जरूरत है इसलिए वह अपनी कार बेचना चाहता है। मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने शशांक को िगरफ्तार िकया। पुलिस ने रिमांड में लेकर पूछताछ की, तो शशांक से नितीन की कार सहित एक अन्य चोरी की कार (एम.एच.-49-बी.आर.-2723) और दोपहिया वाहन (एम.एच.-40-सी.ए.-989, एम.एच.-40-सी.ई.-2961) और एक बिना नंबर का दोपहिया वाहन जब्त िकया गया है। रिमांड खत्म  होने पर अदालत ने शशांक को जेल भेज दिया है। उपायुक्त लोहित मतानी,वरिष्ठ निरीक्षक उमेश बेसरकर के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक प्रशांत साबले, नूतनसिंह छाड़ी आदि ने कार्रवाई में हिस्सा लिया।
 

Created On :   26 Feb 2022 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story