- Home
- /
- महंगा हुआ जंगल सफारी का मजा, 4...
महंगा हुआ जंगल सफारी का मजा, 4 महीने पहले से ही बुकिंग शुरू

डिजिटल डेस्क,नागपुर। ताड़ोबा अंधारी बाघ परियोजना के साथ अन्य बाघ परियोजनाओ व अभ्यारण्यों की जंगल सफारी की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। खास बात ये है कि जंगल सफारी की बुकिंग 4 महीने पहले से ही शुरू हो गई है। इसके पीछे उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जंगल सफारी का मजा ले सकें।
दरों में इजाफा
राज्य सरकार ने इस बार ऑनलाइन बुकिंग की सेवा शुल्क में 42 प्रतिशत तक का इजाफा किया है। इससे अब जंगल सफारी की बुकिंग महंगी हो गई है। पहले ऑनलाइन बुकिंग के लिए प्रति टिकट 35 रुपए देने पड़ते थे। अब इसे 15 रुपए बढ़ाते हुए सीधे 50 रुपए कर दिया गया है। इस मानसून सीजन में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने ताड़ोबा अंधारी बाघ परियोजना, पेंच बाघ परियोजना समेत अन्य टाइगर रिजर्व और अभ्यारण्यों में जंगल सफारी पर रोक लगा दी है। इससे अब जंगल सफारी के लिए गेट 15 अक्टूबर के बाद ही खोले जाएंगे। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि चार माह पहले शुरू की गई ऑनलाइन बुकिंग को अच्छा रिस्पांस मिलेगा।
4 महीने पहले से बुकिंग
15 अक्टूबर से शुरू होने वाली जंगल सफारी की बुकिंग चार महीने पहले से ही शुरू कर दी गई है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को जंगल खुलते ही पर्यटन का लाभ दिया जा सके। इसके अलावा रात 12 बजे शुरू होने वाली बुकिंग का समय बदलकर सुबह 8 बजे किया गया है। इससे अधिक से अधिक लोग सुबह के समय बुकिंग करने का लाभ उठा सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग कर पर्यटक ताड़ोबा-अंधारी, पेंच, बोर, मेलघाट, नवेगांव-नागझिरा, सहयाद्री बाघ परियोजना के साथ टीपेश्वर, उमरेड-करांडला, मान सिंह देव, राधा नगरी, संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान समेत 47 अभयारण्यों के पर्यटन का मजा ले सकेंगे।
Created On :   17 July 2017 1:30 PM IST