- Home
- /
- 'युवा मध्यप्रदेश का भविष्य, सपने...
'युवा मध्यप्रदेश का भविष्य, सपने पूरे करना सरकार की प्रतिबद्धता'

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अलीराजपुर और झाबुआ जिलों में आदिवासी बहुल अंचल के चुनावी दौरे पर है। सीएम शिवराज ने अलीराजपुर, भाबरा, जोबट और झाबुआ जिले के राणापुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि युवा मध्यप्रदेश का भविष्य हैं, उनके सपने पूरे करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं के सपनों को मरने नहीं दिया जाएगा। उनके स्वर्णिम भविष्य की योजनाओं को साकार रूप देकर उन्हें विकसित समाज की मुख्यधारा में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यकों के साथ ही सामान्य वर्ग के गरीबों के बच्चों को उच्च शिक्षा का पूरा बंदोबस्त किया गया है। हायर सेकेंडरी में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर राज्य सरकार 5 साल तक उच्च शिक्षा के लिए 5 साल तक शुल्क की भरपाई करेगी। इसके लिए 1 हजार करोड़ रूपए का अलग से प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार अल्पसंख्यकों के 1 लाख 60 हजार छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप देकर प्रोत्साहित किया गया है।
Created On :   9 Aug 2017 8:58 AM IST