विवाह बेदी पर चढ़ने से बची बालिका वधू , परिजनों पर होगी कार्रवाई

The girl bride saved from climbing the marriage bedi, action will be taken against the relatives
विवाह बेदी पर चढ़ने से बची बालिका वधू , परिजनों पर होगी कार्रवाई
विवाह बेदी पर चढ़ने से बची बालिका वधू , परिजनों पर होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकार ने बाल संरक्षण और बाल विवाह को लेकर कड़े कानून बनाए हैं, लेकिन समाज में आज भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो कानूनों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आज भी बाल विवाह होने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। इसी तरह का एक मामला कुही तहसील अंतर्गत सामने आया है। यहां प्रशासन की सतर्कता से एक बालिका बाल विवाह से बच गई। 13 वर्षीय लड़की के माता-पिता को कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। 

गुप्त सूचना मिली थी
कुही तहसील के खेतापुर गांव में एक 13 वर्षीय लड़की का विवाह 22 जून को आयोजित िकया गया था। उससे शादी करने वाला लड़का चंद्रपुर जिले के ब्राह्मणी तहसील के चिचगांव का था। लड़की के नाबालिग होने की गुप्त सूचना एकात्मिक बाल विकास प्रकल्प अधिकारी ज्योति गजभिये, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मुस्ताक पठान और जिला महिला व बाल विकास अधिकारी अर्चना कोल्हे को िमली थी। इसकी गंभीरता से मामले की सूचना कुही पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची प्रशासन की इस टीम ने लड़की की आयु शादी योग्य नहीं होने से उसकी शादी करने से मना िकया तथा चोरी छिपे शादी करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।


 

Created On :   1 July 2021 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story