- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- the girls need to train in martial arts for self-defense
दैनिक भास्कर हिंदी: आत्मसुरक्षा के लिए बेटियों ने सीखा मार्शल आर्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बेटियों की सुरक्षा के लिए देश में कायदे-कानून बने हैं, पर व्यक्तिगत रूप से पुलिस सबकी सुरक्षा नहीं कर सकती है, इसलिये बेटियों को आत्मसुरक्षा के लिए मार्शल आर्ट जैसा प्रशिक्षण देना समय की जरूरत है। जिला परिषद के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं को इस तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह बात ‘निर्भय’ बेटी सुरक्षा अभियान समिति एवं नागपुर मनपा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उमेश चौबे स्मृति आत्मसुरक्षा मार्शल आर्ट के प्रदर्शन और समापन समारोह के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष निशा सावरकर ने कही। कार्यक्रम रेशमबाग मैदान पर हुआ। इस दौरान स्कूल ड्रेस में छात्राओं ने मार्शल आर्ट का प्रदर्शन कर ‘हमसे न टकराना’ का संदेश दिया।
प्रशिक्षक देते हैं ट्रेनिंग
जिप अध्यक्ष ने कहा कि समिति छात्राओं को आत्मसुरक्षा, ध्यान, योग एवं व्यक्तिमत्व विकास का प्रशिक्षण देकर स्वयंसिद्धा बनाने का कार्य करती है। इसके लिए मार्शल आर्ट प्रशिक्षक एवं मार्गदर्शक कार्य करते हैं। समारोह में मनपा समिति सभापति महिला एवं बाल विकास प्रगित पाटील, ईएसआई कॉर्पोरेशन भारत के सदस्य एस. पी. तिवारी, वैद्यकीय अधीक्षक विदर्भ विभाग डॉ. मीना देशमुख, प्राची बालगोटे, विजया मारोतकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अध्यक्षता उमेश चौबे विचार मंच के अध्यक्ष शब्बीर अहमद विद्रोही ने की।
बढ़ता है आत्मबल
डॉ. मीना देशमुख ने लड़कियों के घटते प्रमाण पर चिंता जताई तथा कहा कि मार्शल आर्ट से आत्मबल तथा सकारात्मक सोच बढ़ती है। कार्यक्रम का प्रास्ताविक निर्भय बेटी सुरक्षा अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेश्वर गुरव ने किया। संचालन डॉ. वीना राऊत तथा आभार प्रदर्शन कार्याध्यक्ष संजय कटकमवार ने किया। छात्राओं को आत्मसुरक्षा का प्रशिक्षण सेन्साई नारायण वाघाडे, किरण यादव, विलास नाकाडे, हरीश चौबे, राजेश लारोकर, श्याम भोवते तथा जरूरी थुल ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तनुज चौबे, राजेश जरगर, प्रवीण गभणे, वर्षा आबोजवार, शोभना शर्मा, अमर मुखी, कमलदीप कोचर, अजय यादव, किशोर पलांदुकर, अमित नाहर, सतीश गोडे, दीपक वाघमारे, मंजू कारेमोरे, देवांशु मामिलवार, पीयूष परमार का योगदान रहा।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नुकसान भरपाई : नागपुर विभाग के 580 किसानों के लिए 11 करोड़ मंजूर
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर विज्ञान मेले में पेश हुए 86 मॉडल, हर मॉडल दे रहा नया मैसेज
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में 21 को साकार होगा राजस्थान, 105 आर्टिस्ट होंगे शामिल, यूथ एम्पॉवरमेंट समिट 4 से
दैनिक भास्कर हिंदी: दो दिव्यांग पायलट 40 देशों की उड़ान पर, हैंडी प्लेन से नागपुर पहुंचे
दैनिक भास्कर हिंदी: 20 दिसंबर को नागपुर में चुनाव आयोग की समीक्षा बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरु