- Home
- /
- राज्य के पूर्व गृहमंत्री पर लगे...
राज्य के पूर्व गृहमंत्री पर लगे आरोपों की जांच के लिए सरकार ने गठित की है कमेटी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह ने हलफनामा दायर कर राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए पूर्व न्यायमूर्ति केयू चांदिवाल कमेटी को सूचित किया है कि वे सेहत ठीक न होने के चलते कमेटी के सामने उपस्थित होने में असमर्थ है। हलफनामे में सिंह ने कहा कि वे इस मामले में किसी भी व्यक्ति से जिरह नहीं करना चाहते है। सिंह की ओर से महेश पंचाल नाम के शख्स ने आयोग को यह हलफनामा सौपा है।
हलफनामे में सिंह ने कहा है कि उन्हें इस पूरे मामले पर जो कुछ भी कहना था वह मैंने 20 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को लिखे पत्र में कह दिया है। इसके अलावा मैंने अपनी बात सुप्रीम कोर्ट को भी बता दी है। सिंह ने कहा है कि स्वास्थयगत परेशानी के चलते वे कमेटी के सामने हाजिर होने में असमर्थ है। सिंह के हलफनामे पर गौर करने के बाद कमेटी ने मामले से जुड़ी सुनवाई को 28 अक्टूबर 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया है। अगली सुनवाई के दौरान बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे से जिरह हो सकती है। गौरतलब है कि कमेटी ने उपस्थिति के लिए सिंह को कई बार समन जारी किया है। लेकिन सिंह एक बार भी कमेटी के सामने हाजिर नहीं हुए है।
Created On :   23 Oct 2021 6:42 PM IST