प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लाभार्थियों को लाने के लिए 2 करोड़ खर्च करेगी सरकार

The government will spend 2 crores for bringing beneficiaries in the program of PM
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लाभार्थियों को लाने के लिए 2 करोड़ खर्च करेगी सरकार
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लाभार्थियों को लाने के लिए 2 करोड़ खर्च करेगी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी 19 अक्टूबर को शिर्डी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में लाभार्थियों को लाने के लिए सरकार 2 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से परिपत्र जारी किया गया है। अब विपक्ष इसे फिजूलखर्ची बता कर आलोचना कर रहा है। दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आगामी 19 अक्टूबर को शिर्डी में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इसके लिए औरंगाबाद, अहमदनगर, नाशिक, बीड व पुणे से हजारों लाभार्थियों को शिर्डी के कार्यक्रम में लाया जाएगा। कुल 800 बसों में 40 हजार लोगों को मोदी के कार्यक्रम में लाने की योजना है।

नाशिक के 20 हजार लाभार्थियों को लाने के लिए 400 बस, अहमदनगर के 1200 लाभार्थियों के लिए 240 बस, औरंगाबाद के 4 हजार लाभार्थियों के लिए 80 बस और पुणे व बीड से आने वाले दो-दो हजार लाभार्थियों के लाने के लिए 40-40 बसों की व्यवस्था की जानी है। इसके लिए 2 करोड़ रुपए ग्रामिण विकास विभाग की तरफ से मंजूर किए गए हैं। ग्राम विकास विभाग द्व्रारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि पांच जिलों के 20 हजार लाभार्थियों और उनके परिजनों सहित कुल 40 हजार लोगों को प्रधानमंत्री के ‘ई-गृह प्रवेश’ कार्यक्रम के लिए राज्य परिवहन मंडल की बसों से शिर्डी लाया जाना है। बस से लाए जाने वाले लाभार्थियों के नास्ते का भी इंतजाम किया गया है। 

सूखे की स्थिति में धन की बर्बादीः मुंडे
विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने यह परिपत्र ट्विट कर कहा कि राज्य में सूखे की स्थिति है। सरकारी खजाना खाली है और सरकार कर्ज के बोझ तले दबी जा रही है। ऐसी स्थिति में भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी खजाने से 2 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उऩ्होंने कहा कि मोदी लहर खत्म हो चुकी है। इस लिए सरकारी पैसे से लोगों को जुटाया जाएगा।  

 

Created On :   16 Oct 2018 5:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story