- Home
- /
- दो एमआरपी छापने पर होगी कार्रवाई,...
दो एमआरपी छापने पर होगी कार्रवाई, मंत्री बापट ने की थी मांग

डिजिटल डेस्क,मुंबई. एक ही तरह की पैकेट बंद वस्तुओं पर दो एमआरपी लिखने वाली कंपनियों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी। इसे लेकर राज्य के नापतौल विभाग के प्रमुख अमिताभ गुप्ता ने विशेष अभियान शुरू किया था। एक वस्तु पर दो एमआरपी लिखना बंद हो इसके लिए राज्य के खाद्य व आपूर्ति मंत्री गिरीश बापट ने कानून में जरूरी बदलाव के लिए केंद्र से मांग की थी। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने 23 जून 2017 को एक आदेश जारी करके नियमों में जरूरी बदलाव किए हैं। इसके साथ ही एक तरह की वस्तु पर दो एमआरपी छापने पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। यह नियम अगले साल से लागू किया जाएगा। इस कार्रवाई के विरोध में कंपनियों ने अदालत में मामले दायर किए है।
इसके अलावा विभाग ने ऑनलाइन सामान बेचने वाली ऐसी कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है, जो ग्राहकों के हितों का ध्यान नहीं रखती। कानून में जरूरी बदलाव करके इन कंपनियों को भी वजन मापन कानून के दायरे में लाया गया है। इसके अलावा शिकायत के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये है।
यहां कर सकते हैं शिकायत
dclmms_complaints@yahoo.com
dyclmkokan@yahoo.in,
पुणे विभाग - dyclmpune@yahoo.in,
नासिक विभाग - dyclmnashik@yahoo.in,
औरंगाबाद विभाग- dyclmaurangabad@yahoo.in,
अमरावती विभाग- dyclmamravati@yahoo.in,
नागपुर विभाग - dyclmnagpur@yahoo.in,
वॉट्सएप नंबर- 9404951828 पर शिकायत कर सकते हैं।
Created On :   8 July 2017 1:02 PM IST