आधे घंटे की बारिश में गीला हुआ बाजार समिति का अनाज

The grain of the market committee got wet in half an hour of rain
आधे घंटे की बारिश में गीला हुआ बाजार समिति का अनाज
अमरावती आधे घंटे की बारिश में गीला हुआ बाजार समिति का अनाज

डिजिटल डेस्क, धामणगांव रेलवे(अमरावती)। मृग नक्षत्र में तीसरे दिन मानसून पूर्व बारिश ने दस्तक दी। धामणगांव तहसील में आधा घंटे तक लगातार बारिश हुई। यहां 6.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। आधे घंटे तक झमाझम बारिश होने से कृषि उपज मंडी में बाहर चबूतरे पर रखा हुआ व्यापारियों का 200 क्विंटल से ज्यादा चना और गेहूं के बोरे बारिश में भीग गए। 

धामणगांव तहसील में शाम 4 बजे बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बारिश ने दस्तक दी। लगातार आधा घंटे तक बारिश चली। तहसील में 6.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सुबह से लोग उमस से त्रस्त हुए थे, जिन्हें इस बारीश से काफी राहत मिली है। वहीं स्थानीय बाजार समिति में पिछले कई दिनों से व्यापारियों का खेती माल शेड में तथा किसानों का माल बाहर रखा था। जिला उपनिबंधक ने 15 दिन पहले व्यापारियों को खेती माल बाहर निकालने के निर्देश दिए थे। जिससे व्यापारियोंने अपना माल बाहर निकाला था। अचानक हुई बारिश ने माल भीगने से खराब हो गया। फिलहाल बुआई योग्य बारिश  नहीं होनने की जानकारी तहसील कृषि अधिकारी राजेश वालदे ने दी है। 

Created On :   13 Jun 2022 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story