- Home
- /
- 'द ग्रैंड मराठा फाउंडेशन' करेगा...
'द ग्रैंड मराठा फाउंडेशन' करेगा विधवाओं की मदद

डिजिटल डेस्क,मुंबई। खुदकुशी करने वाले किसानों की मदद के लिए एनजीओ ने हाथ बढ़ाया है। 'द ग्रैंड मराठा फाउंडेशन' नामक एनजीओ विदर्भ के पांढरकवड़ा में खुदकुशी करने वाले किसानों की विधवाओं की मदद करेगा।
वसंतराव नाईक शेती स्वावलंबन मिशन (वीएनएसएसएम) के अध्यक्ष किशोर तिवारी ने कहा कि करीब 25 करोड़ की लागत वाली 'दाल मिल एंड पैकेजिंग यूनिट' परियोजना प्रभावित क्षेत्रों की 200 से ज्यादा विधवाओं को आजीविका देगी। इसके तहत यवतमाल में किसानों की विधवाओं को आजीविका के माध्यम से सहायता को लेकर 10 ग्राम पंचायतों के लिए एक आम सुविधा तैयार की जाएगी।
इस परियोजना को ब्रिटिश कंपनी विटाबॉयोटिक्स के निदेशक रोहित शेलाटकर और फाउंडेशन के प्रतिनिधि राजेश तावड़े ने शुरू किया। वीएनएसएसएम विधवाओं को आधुनिक कृषि पद्धतियों व ग्रामीण स्तर पर कृषि प्रसंस्करण ईकाइयां चलाने का प्रशिक्षण देगा। साथ ही एक प्रशिक्षण केंद्र जल्द खोलेगा। किशोर तिवारी ने कहा कि सरकार ने नियमित रूप से किसानों की विधवाओं को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है,लेकिन नौकरशाही की उदासीनता के कारण लाभार्थियों तक निधि नहीं पहुंच पाती है।
Created On :   19 July 2017 3:34 PM IST