19 का दूल्हा, 17 की थी दुल्हन, बाल संरक्षण विभाग की टीम ने पहुंचकर रोका विवाह

The groom was 19, the bride was 17, the child protection department team reached and stopped the marriage
19 का दूल्हा, 17 की थी दुल्हन, बाल संरक्षण विभाग की टीम ने पहुंचकर रोका विवाह
19 का दूल्हा, 17 की थी दुल्हन, बाल संरक्षण विभाग की टीम ने पहुंचकर रोका विवाह

डिजिटल डेस्क, नागपुर। काेदामेंढी गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी और 19 वर्षीय किशोर का विवाह तय हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर बाल संरक्षण विभाग की टीम गांव पहुंची और विवाह राेक दिया। दोनों पक्ष के परिजनों को समझाया गया कि यह कानून गलत है। टीम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मुश्ताक पठान, बाल िवकास प्रकल्प अधिकारी माधुरी खोब्रागड़े, संरक्षण अधिकारी विनोद चाबुस्कर शामिल थे। मुश्ताक पठान ने बताया कि किशोरी का समुपदेशन व संरक्षण की दृष्टि से उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा।19 वर्षीय दूल्हे को भी समझाइश दी गई।
 

Created On :   9 March 2021 10:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story