बृहस्पति कुण्ड पहुंचा चौरासी कोस परिक्रमा पर निकले संतों का जत्था

डिजिटल डेस्क,पन्ना। चौरासी कोसी परिक्रमार्थी संतो का जत्था पन्ना पहँुच गया है गत ११ मार्च को संत पन्ना के प्रसिद्ध सारंगधाम मंदिर पहँुचे तथा रामवनगमन स्थली के रूप मेंं प्रसिद्ध स्थल की श्रद्धाभक्ति के साथ परिक्रमा पूरी करते हुए भक्तिभाव के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए क्षेत्रवासियों द्वारा संतो का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। सारंगधाम में रात्रि पड़ाव करने के उपरांत संतो का जत्था सुबह सारंगधाम से रवाना होकर बृजपुर कस्बा पहँुचकर जहां पर श्रद्धालुओं द्वारा संतो की बेैण्डबाजो के साथ आगवानी की गई फूलमाला से स्वागत किया गया संत समाज बृजपुर स्थित जगदीश स्वामी मंदिर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं द्वारा संतो को ले जाया गया जहां पर श्रद्धालुओं द्वारा सभी संतों का मिष्ठान,नास्ता खिलाकर स्वागत किया गया। बृजपुर स्थित जगदीश स्वामी मंदिर में दर्शन करने तथा स्वागत सत्कार स्वीकार करने के उपरांत श्रद्धालुओं का आर्शीवाद प्रदान करते हुए संत समाज बृहस्पति कुण्ड के लिए रवाना हुआ।
सैकड़ो की संख्या में संतो के साथ बृहस्पति कुण्ड तक उनके यात्रा मार्ग में उत्साह पूर्वक शामिल हुूए जगह-जगह श्रद्धाुओं द्वारा मार्ग में संतो का स्वागत किया गया। दोपहर में संतों का जत्थ प्रसिद्ध बृहस्पति कुण्ड पहँुच गया जहां पर पहँुचे संतों की स्वागत सत्कार की व्यवस्थायें श्रद्धालुओं द्वारा पूरी की गई। बृहस्पति कुण्ड में विश्राम करते हुए संतों द्वारा पूजा अर्चना अपने-अपने तरीके से ईश्वरीय साधना की गई। श्रद्धालुओं को भी शाम को प्रसाद वितरण किया गया। बृजपुर में संत समाज की स्वागत सत्कार करने वाले प्रमुख लोगों में खग प्रसाद मिश्रा, मनोज जैन, पुष्पेन्द्र दुबे, विनोद मिश्रा, शिवकुमार पाठक, अंकित जैन आदि शामिल रहे। अवगत हो कि संतों की चौरासी कोसीय परिक्रमा अमावस्या दिनांक २० फरवरी २०२३ को चित्रकूट स्थित श्री कामदगिरि परिक्रमा के साथ प्रारंभ हुई थी। चौरासी कोसीय परिक्रमा का समापन दिनांक २१ मार्च २०२३ को वापिस चित्रकूट पहुंचकर सम्पन्न होगी।
Created On :   13 March 2023 1:55 PM IST