- Home
- /
- ट्रेन में यात्रा कर रही नाबालिग को...
ट्रेन में यात्रा कर रही नाबालिग को अगवा कर किया दुष्कर्म , दमन से आरोपी को दबोच लाई पुलिस

डिजिटल डेस्क सतना। मां के साथ ट्रेन में यात्रा कर रही नाबालिग को अगवा कर हवस का शिकार बनाने के सनसनीखेज मामले के आरोपी को जीआरपी ने केन्द्र शासित प्रदेश दमन जाकर दबोच लिया। चौकी प्रभारी संतोष तिवारी के मुताबिक बिहार राज्य की 16 वर्षीय किशोरी अपने माता-पिता के साथ दमन में रहती थी, जिसको पड़ोस में रहने वाला मोहम्मद सरताज अंसारी पुत्र मोहम्मद साबिर अंसारी 23 वर्ष (निवासी गुलाम भाई की चॉल, धर्मेशा पार्क दमन) काफी समय से परेशान कर रहा था। इस बात की शिकायत पीडि़ता ने परिजन से की तो उन्होंने युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। तब मां ने किशोरी को गांव ले जाने का फैसला कर लिया और दमन से सूरत आकर 30 अगस्त को ताप्ति-गंगा एक्सप्रेस में सवार हो गई। इस बात का पता चलते ही आरोपी ने मां-बेटी का पीछा शुरू कर दिया। मैहर से सतना के बीच किशोरी को अगवा कर लिया और दूसरी ट्रेन में बैठाकर वापस ले गया। इधर जब महिला की नींद खुली और बेटी को अपने पास नहीं पाई तो सतना स्टेशन पर उतरकर जीआरपी चौकी में शिकायत की। जिस पर आईपीसी की धारा 363 के तहत कायमी कर जांच शुरू कर दी गई।
और मिल गया सुराग
महिला ने बेटी के अपहरण का संदेह सरताज पर जताया था, लिहाजा जीआरपी की टीम उसकी पतासाजी में लग गई। मुखबिर व अन्य सूत्रों से पुख्ता सुराग मिलने पर एक टीम को दमन रवाना किया गया। जिसमें शामिल पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय थाने से मदद लेकर आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही पीडि़ता को मुक्त करा लिया। दोनों को सतना लाया गया, जहां एमएलसी व बयान के बाद मामले में धारा 366, 376 और पाक्सो एक्ट की धारा 5/6 बढ़ा दी गई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
नाबालिग से ज्यादती का आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे- घर में घुसकर नाबालिग को हवस का शिकार बनाने के आरोपी को उचेहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी संजय चौधरी पुत्र रामकिशुन 21 वर्ष निवासी बरहटा अपना घर व गांव छोडकऱ बाहर भागने के इरादे से रेलवे स्टेशन उचेहरा पहुंचा था, जिसकी खबर मुखबिर के जरिए विवेचक व उपनिरीक्षक अभिलाषा नायक को मिल गई लिहाजा उन्होंने सहयोगी स्टाफ के साथ स्टेशन पर दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया।
Created On :   26 Sept 2018 1:30 PM IST