भोजन बांटने वाली संस्था का मुखिया निकला सरगना, -जानिए करोड़ों रुपए दबाने का राज

The head of the food sharing organization turns out to be the kingpin, learn the secret of suppressing crores of rupees
भोजन बांटने वाली संस्था का मुखिया निकला सरगना, -जानिए करोड़ों रुपए दबाने का राज
भोजन बांटने वाली संस्था का मुखिया निकला सरगना, -जानिए करोड़ों रुपए दबाने का राज

डिजिटल डेस्क, मुंबई ।लॉकडाउन का फायदा उठाकर गहने बनाने के कारखाने से सात करोड़ रुपए से ज्यादा के जेवर और दूसरे कीमती सामान चोरी करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है।  मामले का मुख्य आरोपी एक समाजसेवी संस्था चलाता है और  उसे मुंबई महानगरपालिका से गरीबों जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने का ठेका मिला हुआ है इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने कंपनी के कर्मचारी और अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच करोड़ रुपए से ज्यादा का माल बरामद कर लिया है। 

राजकुमार लूथरा नाम के कारोबारी ने 22 अप्रैल को एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि 19 मार्च से 22 अप्रैल के बीच अंधेरी के नीरज इंडस्ट्रियल इस्टेट में स्थित उनके बंद कारखाने से अज्ञात आरोपियों ने उनकी कंपनी की सीमेंट की चादर लगी हुई छत तोड़कर अंदर दाखिल होकर ग्राइंडर और कटर के सहारे तिजोरी काटकर उसमें रखे 7 करोड़ नौ लाख 48 हजार 992 रुपए के हीरे के गहने, सोना और अन्य कीमती  सामान चुरा ले गए। इतनी बड़ी रकम के गहने और कीमती सामान चोरी होने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई पुलिस ने कंपनी के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच करने के साथ-साथ  सबूत जुटाने के लिए हर संभव कोशिश की। पुलिस को पता चला कि श्री एकता फाउंडेशन नाम के सामाजिक संस्था चलाने वाला विपुल चंबरिया वारदात के समय कंपनी के आसपास देखा गया था।

 आरोपी की संस्था को बीएमसी ने जरूरतमंदों को खाने के पैकेट बांटने का ठेका दिया हुआ है। इसी का फायदा उठाकर मदद के बहाने आरोपी आसानी से कंपनी तक पहुंच गया। इसके बाद उसने  वहां तैनात सुरक्षा रक्षक मुन्ना प्रसाद खैरवार और  कंपनी में स्टॉक होल्डर का काम करने वाले दिमन चौहान को अपने साथ मिला लिया। आरोपियों ने 6 अप्रैल को चोरी की और फरार हो गए। 22 अप्रैल को लूथरा को इस चोरी की जानकारी मिली जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। मामले में पुलिस ने श्री एकता फाउंडेशन से जुड़े लक्ष्मण दन्डू, शंकर येशू, राजेश मारपक्का, विकास चनवादी नाम के आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। डीसीपी अंकित गोयल ने बताया कि आरोपियों के पास से 5 करोड़ 30 लाख से ज्यादा का सामान बरामद कर लिया गया है। बाकी रकम बरामद करने की कोशिश को जा रही
 

Created On :   28 April 2020 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story