- Home
- /
- तैराकी का शौक महंगा पड़ा, युवक की...
तैराकी का शौक महंगा पड़ा, युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यहां से समीप नाईक तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। एक अन्य युवक को गांववालों की मदद से डूबने से बचा लिया गया। मृतक के मित्र ने कोंढाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
गहरे पानी में चले गए
पुलिस के अनुसार सेवकराम सोनावने (30), कटंगी, जिला गोंदिया, वर्तमान में इंद्रप्रस्थ नगर नागपुर निवासी, हिमांशु झारकर (22), चामोर्शी, वर्तमान में हिंगना निवासी अन्य दो मित्रों के साथ बाजारगांव से समीप पुरातन नाईक तालाब पहुंचे और वहां हिमांशु तथा चेतन शेडमाके तैरने के लिए तालाब में उतरे। दोनों तैरते हुए गहरे पानी में चले गए, जबकि दो मित्र सेवकराम तथा अखिल मंडपे, एकता नगर, नागपुर को तैरना नहीं आने के कारण तालाब किनारे बैठे थे। इस बीच अचानक चेतन डूबने लगा तो चिल्लाने लगा। इस दौरान तालाब किनारे बैठे दोनों मित्रों ने उसे तालाब के बाहर निकाल लिया।
तैराकों ने निकाला शव
इस बीच हिमांशु भी गहरे पानी में डूबने लगा तो चिल्लाने लगा। दोनों मित्रों ने गांव के लोगों को और पुलिस को इसकी सूचना दी। कोंढाली के एपीआई प्रभु ठाकरे सदल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बाजारगांव से कुशल तैराक मोरेश्वर ठाकरे, ज्ञानेश्वर खंडाते को बुलवाया। तैराकों ने शाम 5 बजे हिमांशु का शव खोज निकाला। पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल, काटोल भेज दिया गया। आगे की जांच जारी है।
Created On :   6 April 2021 4:07 PM IST