- Home
- /
- होटल के मैनेजर ने मालिक पर लगाए...
होटल के मैनेजर ने मालिक पर लगाए रूपए हड़पने के आरोप

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के पवई थाना अंतर्गत होटल संचालक के द्वारा अपने ही कर्मचारी के 32 हजार 800 रुपए हड़पने के आरोप लगे हैं। आवेदक इंद्रपाल लोधी ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंपकर बताया है कि पवई स्थित होटल पार्थ पैलेस के संचालक संतोष श्रीवास्तव के द्वारा उनके मेहनत के पैसे नहीं दिए गए इसके अलावा होटल संचालक के पुत्र चित्रांश अभय श्रीवास्तव के द्वारा जरूरी काम बताकर उससे 30 हजार रुपए लिए गए और खाता में पैसे नहीं आने की बात कही गई जबकि आवेदक के पास भेजे गए रूपयों का पूरा डिटेल है। इस प्रकार कुल 32 हजार 800 रुपए होटल संचालक और उसके पुत्र के द्वारा हड़पे जाने के आरोप आवेदक इंद्रपाल लोधी के द्वारा लगाए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है।
Created On :   2 Dec 2022 6:27 PM IST