- Home
- /
- सफर में हुई पहचान सवा दो लाख में...
सफर में हुई पहचान सवा दो लाख में पड़ी,सोलर पैनल लगाने के नाम पर ठगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सफर के दौरान हुई जान-पहचान एक निजी कंपनी के प्रबंधक को सवा दो लाख रुपए में पड़ी है। सोलर पैनल लगाने का झांसा देकर पिता-पुत्र ने ठग लिया है। एमआईडीसी थाने में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
ट्रेन में हुआ परिचय
इसासनी स्थित माधव नगरी निवासी नीलेश अग्रवाल (42) ए टू जेड बेंचर्स नामक निजी कंपनी में प्रबंधक हैं। वह विद्यार्थियों के रहने और खान-पान की व्यवस्था करते हैं। फरवरी 2019 में किसी काम के चलते नीलेश झांसी गए थे। ट्रेन से आवागमन करते वक्त नीलेश की अनिल अग्रवाल (52) अमरावती निवासी से पहचान हो गई। औपचारिक बातचीत के दौरान अनिल ने खुद का परिचय डॉक्टर के रूप में दिया था। वापसी के दौरान रेलवे स्टेशन पर अनिल ने अपने पुत्र तेजस से नीलेश का परिचय करा दिया। तेजस अनिल को लेने आया था। उस दौरान अनिल ने बताया था कि तेजस सौलर पैनल लगाने का काम करता है।
घर के कंपाउंड में लगाने थे पैनल
नीलेश को अपने घर के कंपाउड में पैनल लगाने थे। यह बात नीलेश ने अनिल को बताई। अनिल ने तेजस का मोबाइल नंबर दिया और नीलेश को बात करने के लिए कहा था। यह बात 13 फरवरी 2020 की है। बातचीत के दौरान तेजस ने पैनल का खर्चा 2 लाख 21 हजार 447 रुपए बताया था। रुपए देेने के बाद भी तेजस ने आज तक नीलेश को पैनल लगाकर नहीं दिए। ठगी का मामला उजागर होने पर थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया है।
Created On :   3 Dec 2020 3:54 PM IST