- Home
- /
- शादी समारोह से गिफ्ट उड़ाने वाले ...
शादी समारोह से गिफ्ट उड़ाने वाले मां-बेटे गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शादी में दूल्हा-दुल्हन के तोहफे चोरी होने की घटना का पर्दाफाश हो गया है, नंदनवन थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार किया गया है। मिनीमाता नगर निवासी सचिन बांगरे (32) नामक व्यक्ति की बहन की हसनबाग स्थित जट्टेवार सभागृह में 21 दिसंबर को शादी हुई थी। शादी समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन को मिले तोहफे सभागृह के एक कमरे में रखे गए थे। विदाई के साथ-साथ ताेहफे भी दुुल्हन के साथ भेजे जाने थे, लेकिन इसके पहले ही कमरे से 2 लाख 68 हजार रुपए का माल चोरी कर लिया गया था। मेहमानों के बीच हुई इस घटना की किसी को भनक तक नहीं लगी। इस बीच चोरी की घटना से समारोह स्थल पर हंगामा मचा रहा। मामले की संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
सीसीटीवी कैमरे से सामने आई करतूत
जांच के दौरान पुलिस ने शादी की वीडियो शूटिंग और स्मार्ट सिटी योजना के तहत घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिससे चोरी का पर्दाफाश हो गया। आरोपी विमल संगीतबाबू इंगले (55) और उसका पुत्र करण संगीतबाबू इंगले (19) कोशल्या नगर निवासी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मां-बेटे के खिलाफ पहले के भी इस तरह के मामले दर्ज हैं। वह पुलिस से भी उलझ गई थी। लिहाजा पुलिस ने जैसे ही उसे उसकी और बेटे की कैमरे में कैद करतूत बताई तो उसकी बोलती बंद हो गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दोपहिया वाहन सहित सोने के आभूषण ऐसे कुल 2 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया है, जांच जारी है।
शराब लेकर जाते पकड़े चार आरोपी, 2 महिला भी शामिल
नागपुर स्टेशन पर शाम 6 बजे पांच आरोपी शराब लेकर जाते हुए पकड़े गए। इनमें 2 महिलाएं भी थीं। इनके पास 340 शराब की बोतलें मिलीं, जिसकी कीमत 8800 रुपए है। शाम 6 बजे सिपाही विकास शर्मा व वर्षा रानी संयुक्त रूप से गश्त कर रहे थे। प्लेटफार्म नंबर 8 की ओर बने गेट से आरोपी बैग लेकर आ रहे थे। संदेह के आधार पर पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिए। ऐसे में जांच करने पर 340 शराब की बोतलें मिलीं, जिसे चंद्रपुर लेकर जा रहे थे। आरोपियों में अनिता चौधरी, सुनीता चौधरी दोनों चंद्रपुर निवासी शेख अफरोज इब्राहिम शेख, रवि कांबले निवासी चंद्रपुर हैं।
Created On :   8 Jan 2019 3:16 PM IST