- Home
- /
- मारपीट में घायल व्यक्ति ने तोड़ा...
मारपीट में घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम, दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, (चांदुर बाजार) अमरावती । चांदुर बाजार थाना क्षेत्र के जसापुर ग्राम में 5 मई को पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के चलते पड़ोस में रहनेवाले रिश्तेदार दो युवकों के आकर मध्यस्थी करते हुए पत्नी के साथ विवाद करनेवाले पति के साथ बेदम मारपीट की गई थी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की नागपुर के मेडिकल काॅलेज अस्पताल में मृत्यु होने के बाद चांदुर बाजार पुलिस ने मंगलवार, 10 मई की रात हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 5 मई को अपरान्ह 4 बजे के दौरान जसापुर ग्राम निवासी देवानंद सुभाष वाकोडे (55) अपनी पत्नी के साथ गालीगलौज करते हुए विवाद कर रहा था। इस दौरन पड़ोस में रहनेवाले उसके रिश्तेदार पवन वाकोडे और प्रफुल वाकोडे ने देवानंद के घर पहुंचकर देवानंद को लातोंघुसों से पीटकर घर के बाहर ले जाकर बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया था। घटना के दूसरे दिन जख्मी देवानंद की बेटी ने चांदुर बाजार थाने में शिकायत दर्ज कर अपने पिता को पहले ग्रामीण अस्पताल और पश्चात अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया था।
पुलिस ने 325 के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। लेकिन बाद में देवानंद की हालत गंभीर होने पर नागपुर मेडिकल अस्पताल ले जाया गया था। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। यह जानकारी चांदुर बाजार पुलिस को मिलने पर मंगलवार की रात पुलिस ने धारा 302, 452, 323, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर पवन वाकोडे व प्रफुल वाकोडे को गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   12 May 2022 1:05 PM IST