नाबालिग के अपहरणकर्ता को गुस्साई भीड़ ने उतारा मौत के घाट

The kidnapper of the minor was put to death by an angry mob
नाबालिग के अपहरणकर्ता को गुस्साई भीड़ ने उतारा मौत के घाट
अमरावती नाबालिग के अपहरणकर्ता को गुस्साई भीड़ ने उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती के चांदुर रेलवे के गारोडीपुरा में नाबालिग का अपहरण करने के आरोपी की आक्रोशित भीड़ ने हत्या कर दी। मृतक का नाम नईम खान है। नईम नाबालिग को उसके घर छोड़ने आया था। पुलिस ने नईम की हत्या के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक चांदुर रेलवे थाना क्षेत्र के गारोडीपुरा निवासी एक परिवार के घर बुधवार रात आरोपी नईम खान रहमान खान, उसके साथी शेख अशफाक और अतुल कुसराम पहुंचे। यहां आरोपियों ने परिजनों के गले पर चाकू रख नाबालिग का अपहरण कर लिया। घटना से परिसर में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर सीमा पर नाकाबंदी कर सरगर्मी से जांच शुरू कर दी। गुरुवार को नाबालिग के आक्रोशित परिजन ने पुलिस थाने में डेरा डाला दिया। थानेदार के आश्वासन बाद मामला शांत हुआ। इस बीच नईम खान गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे नाबालिग को लेकर  गारोड़ीपुरा स्थित उसके घर छोड़ने पहुंचा। नईम के आने की जानकारी मिलने पर अाक्रोषित लोगों ने उसे घेर लिया। लोगों से घिरा देख नईम ने तलवार निकाल ली। इससे गुस्साई भीड़ ने नईम के पेट पर चाकू से 6 से 7 वार कर दिए, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही चांदुर रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दो गिरफ्तार : नईम खान की हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की दोपहर मोईन खान रहमान खान की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सैयद फारुख सैयद राजा और सैयद अफरोज सैयद फारुख के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
 

Created On :   24 Sept 2022 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story