द्वारी ग्राम के वार्ड क्रमांक 7 में गंदगी का साम्राज्य

The kingdom of filth in ward number 7 of Dwari village
द्वारी ग्राम के वार्ड क्रमांक 7 में गंदगी का साम्राज्य
पन्ना द्वारी ग्राम के वार्ड क्रमांक 7 में गंदगी का साम्राज्य

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना-अमानगंज मार्ग में पडने वाले द्वारी ग्राम में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है और ग्राम पंचायत इस मामले में उदासीन बनी हुई है। द्वारी ग्राम के वार्ड क्रमांक 7 में यह हालात है कि वहां की दोनों तरफ  की नालियां पूरी तरह से कई वर्षों से चोक पड़ी हुई है। जिसके कारण उसका गंदा पानी बीचोंबीच बह रहा है। कई बार ग्रामवासियों ने इसके निराकरण के लिए आवाज उठाई लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अभी कुछ समय पूर्व नाली में भरे गंदे पानी में खेलते-खेलते गांव के दो बच्चे भी डूब गए थे जिनकी हालत बिगड़ गई थी। इसी गंदे पानी के कारण संक्रामक बीमारी भी फैलने का डर है। एक तरफ  सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर गांव को साफ -सुथरा बनाना चाहती है। वहीं दूसरी तरफ  ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते गांव में गंदगी फैली हुई है। ग्रामवासियों के द्वारा इसकी शिकायत तहसीलदार अमानगंज से भी की गई थी लेकिन उनके द्वारा भी उसमें कोई कार्यवाही नहीं की गई। ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह शासन की योजनाओं का ग्राम के उन लोगों को लाभ नहीं दे पा रहे हैं जो वास्तविक रूप से पात्र हैं। यहां पर पदस्थ सचिव अपनी मनमर्जी के मुताबिक आते हैं और चले जाते हैं। उनका कोई भी निर्धारित समय ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठने का नहीं है। स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि इस संबंध में त्वरित कार्यवाही की जावे। 

Created On :   31 Jan 2023 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story