मप्र में ओमिक्रान के नए सब वेरिएंट की दस्तक

The knock of new sub variants of Omicron in MP
मप्र में ओमिक्रान के नए सब वेरिएंट की दस्तक
कोविड-19 मप्र में ओमिक्रान के नए सब वेरिएंट की दस्तक

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में केारोना की तीसरी लहर का असर तेजी से बढ़ रहा है। भाजपा के राष्टीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी कोरोना संक्रमित हो गए है। राज्य में ओमिक्रान के नए सब वेरिएंट बीए दो ने भी दस्तक दे दी है। इंदौर में इस नए सब वेरिएंट से प्रभावित मरीज मिले है।

राज्य में बीते 24 घंटों में एक दिन में साढ़े 10 हजार से ज्यादा कोरेाना संक्रमित मरीज सामने आए है। भाजपा के राष्टीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी संक्रमित हो गए है। इसके अलावा भी कई और लोगों के संक्रमित होने की खबर हैं। राज्य में ओमिक्रान के नए वेरिएंट बीए-दो ने भी दस्तक दे दी है। इंदौर में इस नए सब वेरिएंट के पीड़ित मरीज मिले है। इनमें बच्चे भी शामिल हैं।

राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,550 नए केस आए हैं, जबकि 7822 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में संक्रमण दर 13.09 प्रतिशत और एक्टिव केस की संख्या 69,893 है। वर्तमान में कोरोना का रिकवरी रेट 90.81 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 80,876 टेस्ट हुए हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   24 Jan 2022 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story