अंतिम व्यक्ति को अन्न, वस्त्र, निवास उपलब्ध करवाना होगा

The last person will have to provide food, clothes, residence
अंतिम व्यक्ति को अन्न, वस्त्र, निवास उपलब्ध करवाना होगा
शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण वर्ग में बोले केंद्रीय मंत्री गडकरी अंतिम व्यक्ति को अन्न, वस्त्र, निवास उपलब्ध करवाना होगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। समाज के शोषित, दलित, पीड़ित, अंतिम घटक के व्यक्ति को केंद्र बिंदु मानकर उनकी निरंतर सेवा कर रहे हैं। अंतिम घटक के व्यक्ति को जब तक अन्न, वस्त्र, निवास उपलब्ध नहीं होगा, तब तक हमारा काम पूरा नहीं होगा। यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय के शैक्षणिक व आर्थिक चिंतन अंत्योदय के माध्यम से हमने स्वीकारा है। यह प्रतिपादन केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने किया। कै. लक्ष्मणराव मानकर ट्रस्ट के शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण वर्ग में मार्गदर्शन करते हुए वे बोल रहे थे। मंच पर जितेंद्रनाथ महाराज, अभिनेत्री निशिगंधा वाड, उद्योगपति जे. कुमार गुप्ता, अरुण लाखानी, राजीव हडप उपस्थित थे। रेशमबाग स्थित महर्षि व्यास सभागृह में पिछले चार दिन से प्रशिक्षण वर्ग शुरू है।

बेरोजगारी दूर करने का प्रयास हो
कार्यक्रम में बोलते हुए गडकरी ने कहा कि कोई भी शासकीय अनुदान लिए बिना इस संस्था का शिक्षण क्षेत्र में कार्य पिछले 26 वर्षों से लगातार जारी है। अमरावती जिले के मेलघाट जैसे कुपोषित आदिवासी क्षेत्र में ट्रस्ट की शाला सफलता पूर्वक शुरू है। वनवासी, पिछड़े क्षेत्रों में शैक्षणिक, आर्थिक व कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन के जरिए पिछड़े क्षेत्रों का विकास और इस क्षेत्र में भविष्य के अच्छे नागरिक तैयार हों, यह कै. लक्ष्मणराव मानकर ट्रस्ट का उद्देश्य है। इसके लिए हमारा प्रयास जारी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं, ज्ञान, विज्ञान, तंत्र ज्ञान, संशोधन इस क्षेत्र के नागरिकों और विद्यार्थियों तक पहुंचना चाहिए। इस क्षेत्र के कच्चे माल का उपयोग कर उद्योग निर्मिती व बेरोजगारी दूर करने का प्रयास यानी आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ना है। 

Created On :   22 Aug 2022 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story